menu-icon
India Daily

प्राइवेट वीडियो लीक कर दूंगा...ब्लैकमेल करते थे चाचा, परेशान महिला ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगा दी आग

अपने चाचा की धमकियों और उत्पीड़न से तंग आकर बेंगलुरु में एक 24 साल की महिला तकनीकी एक्सपर्ट ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार किया है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Suicide Case
Courtesy: Social Media

Suicide Case: बेंगलुरु में एक 24 साल की महिला तकनीकी एक्सपर्ट, सुहासी एस सिंह, ने कथित तौर पर अपने चाचा की धमकियों और उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है.

सुहासी, जो बेंगलुरु की एक प्रमुख IT कंपनी में काम करती थीं, ने 12 जनवरी को कुंदलाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा होटल में प्रवीण सिंह से मुलाकात की. यह मुलाकात 'समस्याओं को सुलझाने' के लिए हुई थी. पुलिस के मुताबिक, प्रवीण ने सुहासी को धमकी दी थी कि वह उसके निजी वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा. इस उत्पीड़न से परेशान होकर, सुहासी होटल के कमरे में पेट्रोल लेकर आई और आत्मदाह कर लिया.

प्रवीण सिंह की गिरफ्तारी

42 साल के प्रवीण सिंह, जो पेशे से एक बीमा एजेंट है, सुहासी के रिश्ते में चाचा हैं. प्रवीण ने घटना के समय उसे बचाने की कोशिश की और उसे विक्टोरिया अस्पताल ले गया, लेकिन इलाज के दौरान सुहासी की मौत हो गई.

पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में यह भी पाया गया कि सुहासी और प्रवीण के बीच रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वे किसी निजी रिश्ते में थे.

परिवार और दोस्तों का बयान

सुहासी पिछले छह सालों से अपने नाना-नानी के साथ चन्नासांद्रा में रह रही थीं, जबकि उनके माता-पिता कलेना अग्रहारा में रहते हैं. सुहासी की मां ने 13 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सुहासी के एक दोस्त, नवनाथ पाटिल, ने बताया कि उसने प्रवीण की हरकतों के बारे में सुहासी के माता-पिता को सूचित किया. पाटिल ने पुलिस को बताया, 'सुहासी ने मुझे बताया कि प्रवीण ने उसे परेशान किया और यौन संबंधों की मांग की. मैंने उसे अपने माता-पिता से बात करने का आग्रह किया था.'

पुलिस ने प्रवीण सिंह का मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त कर लिया है. प्रारंभिक जांच में कोई भी निजी वीडियो या तस्वीर नहीं मिली है. हालांकि, फोरेंसिक जांच के लिए उपकरणों को भेजा गया है.

पुलिस ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस घटना ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा और व्यक्तिगत गोपनीयता के मुद्दे पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.