सोते-सोते छिन गई मासूम की जिंदगी! कर्नाटक में तेज बारिश के बाद गिर गई घर की दीवार, बच्ची की मौके पर मौत
Belagavi Gokak Wall Collapse: कर्नाटक के बेलगावी में भारी बारिश के दौरान एक दीवार गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Belagavi Gokak Wall Collapse: कर्नाटक के बेलगावी जिले में सोमवार तड़के तेज बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें महज तीन साल की मासूम बच्ची की दीवार गिरने से मौत हो गई. यह घटना गोडक शहर की महालिंगेश्वर कॉलोनी में हुई, जहां बच्ची अपने घर में बहन के साथ सो रही थी.
मृतक बच्ची की पहचान कीर्थिला नागेश पुजारी के रूप में हुई है. वह अपनी चार साल की बहन के साथ घर के पिछले हिस्से में सो रही थी, तभी तेज बारिश के कारण दीवार गिर गई और दोनों उस मलबे के नीचे दब गईं. कीर्थिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल हो गई, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माता-पिता सुरक्षित, पुलिस ने शुरू की जांच
इस दर्दनाक हादसे के वक्त बच्चियों के माता-पिता घर के एक अन्य कमरे में सो रहे थे और वे सुरक्षित हैं. घटना की सूचना मिलते ही गोकक टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गोकक सरकारी अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया.
तेज बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बेलगावी और धारवाड़ जिलों में सोमवार के लिए तेज से बहुत तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. इसके चलते ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है. विभाग का मानना है कि भारी बारिश से दीवार की नींव कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.
बेंगलुरु में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
ऐसा ही एक और हादसा 19 मई को बेंगलुरु में भी हुआ था, जहां 35 वर्षीय महिला शशिकला की compound wall गिरने से मौत हो गई थी. शशिकला एक दैनिक मजदूर की पत्नी थीं और उनके दो छोटे बच्चे हैं. उनका परिवार कर्नाटक के यदगिर जिले के शाहपुर का रहने वाला है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान जर्जर और कमजोर इमारतों से दूरी बनाए रखें और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखें.