menu-icon
India Daily

कमल हासन के बयान पर विवाद! कर्नाटक रक्षण वेदिके ने दर्ज कराई शिकायत, 'कन्नड़ तमिल से जन्मी' टिप्पणी से भड़के लोग

Kamal Haasan Kannada Tamil Remark: कन्नड़ समर्थक समूह ने अभिनेता कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने कहा था कि 'कन्नड़ तमिल से जन्मी है.' उनके बयान पर कर्नाटक के राजनेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जबकि हासन ने इसे प्रेम से कहा हुआ बताया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Kamal Haasan Kannada Tamil Remark
Courtesy: social media

Kamal Haasan Kannada Tamil Remark: तमिल सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार वजह बनी उनकी टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा, 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है.' इस बयान ने कर्नाटक की राजनीति और सामाजिक संगठनों में उबाल ला दिया है.

कर्नाटक रक्षण वेदिके (KRV) नामक प्रो-कन्नड़ संगठन ने अभिनेता कमल हासन के खिलाफ बेंगलुरु के आरएम नगर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. KRV प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने अपनी शिकायत में कहा, 'कमल हासन का बयान गैरकानूनी है और कन्नड़ भाषा के साथ-साथ कन्नडिगा भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.'

‘थग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च पर दिया था बयान

यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब कमल हासन ने 24 मई को चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म 'Thug Life' के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कहा, 'कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और बवाल मच गया.

राजनीतिक दलों ने भी जताई नाराजगी

कमल हासन के इस बयान पर कर्नाटक की राजनीति में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के नेताओं ने इस पर एकमत होकर नाराज़गी जाहिर की. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें *'बेचारा कमल हासन' कहकर तंज कसा, तो विपक्ष के नेता आर. अशोक ने उन्हें 'मानसिक रोगी' तक कह दिया.

कमल हासन ने दी सफाई, माफी से किया इनकार

हालांकि, कमल हासन ने विवाद को तूल न देते हुए सफाई दी. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में मीडिया से कहा, 'मैंने जो कहा, वह प्रेम से कहा. मुझे कई इतिहासकारों ने भाषाओं का इतिहास सिखाया है. मेरा कोई गलत मतलब नहीं था.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि, 'राजनीतिक हस्तियों को ऐसे मुद्दों पर टिप्पणी करने का ज्ञान नहीं होता.'

भाषा और संस्कृति से जुड़े मुद्दों पर भावनाएं जितनी प्रबल होती हैं, विवाद भी उतना ही गहरा और जटिल हो सकता है. कमल हासन का बयान भले ही प्रेमपूर्वक दिया गया हो, लेकिन कर्नाटक में इसे सम्मान और अस्मिता से जोड़कर देखा जा रहा है.