Bengaluru Auto Driver Case: बेंगलुरु में भेदभाव का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें उत्तर-पूर्व की एक महिला ने आरोप लगाया कि एक उबर ऑटो चालक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि चालक ने न सिर्फ उसके साथ गाली-गलौज की बल्कि हाथ उठाने की कोशिश भी की. महिला का कहना है कि चालक उसे लगातार कन्नड़ में बोलने के लिए कह रहा था जबकि वह इस भाषा को समझती नहीं है.
घटना 2 अक्टूबर को हुई जब महिला ने एक उबर ऑटो बुक किया था. ऐप पर राइड के आने की जानकारी दिखाई देने के बावजूद चालक मौके पर नहीं पहुंचा. समय पर न निकल पाने के कारण महिला ने राइड कैंसिल कर दी और दूसरा ऑटो ले लिया. आरोप है कि कुछ देर बाद चालक पवन एचएस वहां पहुंचा और महिला का रास्ता रोक लिया. महिला ने बताया कि चालक ने उससे पैसे मांगे, गाली-गलौज की, मारने की कोशिश की और उसका वीडियो भी बनाया.
वीडियो में महिला कहती नजर आई, 'वह मुझे इसलिए गाली दे रहा है क्योंकि मैं नॉर्थ ईस्ट से हूं.' महिला ने ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी कैमरे में पढ़ा और चिल्लाकर कहा कि चालक उसे मारने की कोशिश कर रहा है. महिला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हम अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं.'
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छेड़ दी है. लोग भेदभाव और असुरक्षा के मुद्दे पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और महिला से घटना की लोकेशन और संपर्क नंबर मांगा. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच की जाएगी.
वहीं उबर ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने इसे बेहद चिंताजनक बताते हुए माफी मांगी है. उबर ने कहा, 'हमें बेहद खेद है कि यह हुआ. इस व्यवहार को गंभीरता से लिया गया है और मामले को विशेष टीम को समीक्षा के लिए सौंप दिया गया है.'