menu-icon
India Daily

कर्नाटक: रायचूर में वाहन दुर्घटना में तीन छात्रों सहित चार लोगों की मौत

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सोमवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Karnataka Accident

कलबुर्गी, 20 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में सोमवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना जिले के चिंचोली तालुका के मगधमपुर गांव में अपराह्न करीब 12.30 बजे हुई.

पुलिस के अनुसार कार तेलंगाना के बीदर से धारुर आ रही थी तभी उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई. मृतकों की पहचान अविनाश (24), अभिषेक (26) और संजीव (40) के रूप में हुई है. यह तीनों लोग कार में यात्रा कर रहे थे और उनके साथ बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस ने मामला किया दर्ज: 

तीनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है.

मंदिर में पूजा करने आए थे छात्र:

नरहरि मंदिर में पूजा करने आए छात्र एक दुखद हादसे का शिकार हो गए. वाहन मंत्रालय संस्कृत पाठशाला के ये छात्र हम्पी की तीर्थ यात्रा पर गए थे, ताकि वे नरहरि मंदिर में पूजा कर सकें. यह दुर्घटना सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास हुई, जहां गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मृतकों में 18 वर्षीय आर्यवंदन, 22 वर्षीय सुचेंद्र और 20 वर्षीय अभिलाष शामिल हैं. इस हादसे में गाड़ी के चालक 24 वर्षीय शिवा की भी मौत हो गई. इसके अलावा, दुर्घटना में घायल हुए 10 छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हादसा सभी के लिए बेहद दुःखद है और इसने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)