menu-icon
India Daily

कर्नाटक में गर्भवती गाय के साथ हदें पार, काट डाला गला और पैर; बछड़े को भी उतारा मौत के घाट

Cow Slaughtered: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में कुछ लोगों ने एक गर्भवती गाय का सिर कलम कर उसकी टांगें काट दीं और बछड़े को मार डाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Cow Slaughtered
Courtesy: Freepik

Cow Slaughtered: आज के जमाने में लोग कितने ज्यादा क्रूर हो सकते हैं, इसके कई उदाहरण हमने देखे हैं. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक गर्मभवती गाय को भी नहीं छोड़ा गया. यह मामला कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कोंडाकुली गांव का है. यहां कुछ लोगों ने या यूं कहें कि असामाजिक तत्वों ने एक गर्भवती गाय का सिर कलम कर दिया, उसकी टांगें काट दीं और उसके बछड़े को भी मार दिया. 

यह घटना सोमवार की है. गाय के मालिक कृष्ण आचारी ने गाय को रविवार को घास चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन सोमवार को जब उन्होंने गाय को ढूंढने की कोशिश की, तो उसे गाय का सिर, टांगें और बछड़े का शरीर मिला. इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना: 

कर्नाटक में गाय के साथ होने वाली यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बेंगलुरु के चमराजपेट में तीन गायों के थन काटने और मंसूर के नंजनगुड में एक गाय की पूंछ को घायल करने की घटना सामने आई थी. इन सभी मामलों को देखते हुए कर्नाटका के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इन घटनाओं की जांच का आदेश दिया है. भाजपा और हिंदू संगठनों ने इन हमलों पर चिंता जताई और इसे गंभीरता से लिया. 

गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है और दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलवाना बहुत जरूरी है. बीजेपी के नेता ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह इन कट्टरपंथी तत्वों के प्रति नरम रवैया अपना रही है. पार्टी के राज्य अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि यह घटना हर किसी को शर्मसार करने वाली है और गृह मंत्री कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक बता रहे हैं, जबकि यह राज्य में एक साम्प्रदायिक माहौल बना रहा है.