Kamal Haasan Kannada Comment: 'कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है...', कमल हासन के बयान पर क्यों मचा घमासान, मांगी माफी
Kamal Haasan Kannada Comment: मशहूर एक्टर कमल हासन एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में दिए गए बयान ने कर्नाटक में हंगामा खड़ा कर दिया है. चेन्नई में आयोजित इस कार्यक्रम में कमल हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है.

Kamal Haasan Kannada Comment: मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर कमल हासन एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में दिए गए बयान ने कर्नाटक में हंगामा खड़ा कर दिया है. चेन्नई में आयोजित इस कार्यक्रम में कमल हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है. इस बयान से कर्नाटक में प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं में गुस्सा भड़क उठा है.
कार्यक्रम की शुरुआत में कमल हासन ने तमिल में कहा, 'उयिरे उरवे तमिऴे,' यानी मेरी जान और मेरा संबंध तमिल से है. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ एक्टर शिवराज कुमार का जिक्र करते हुए कहा, 'शिवराज कुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं. मेरी जान और मेरा परिवार तमिल है, जिसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से जन्मी है.' इस बयान ने कर्नाटक में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया.
एक्टर के बयान पर प्रोकन्नड़ संगठनों का गुस्सा
कमल हासन के इस बयान से कर्नाटक में प्रोकन्नड़ संगठन भड़क उठे. खासकर कन्नड़ रक्षण वेदिका ने इस बयान को अपमानजनक बताया. बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने 'ठग लाइफ' के पोस्टर फाड़े और कमल हासन के खिलाफ नारेबाजी की. संगठन के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने चेतावनी दी कि अगर कमल हासन ने भविष्य में ऐसे बयान दिए, तो उनके खिलाफ कड़ा आंदोलन होगा.
शेट्टी ने कहा, 'कमल हासन ने तमिल को कन्नड़ से बेहतर बताया और कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल के बाद आई. यह कन्नड़ भाषा का अपमान है. अगर उन्हें कर्नाटक में कारोबार करना है, तो ऐसे बयान बंद करें.' उन्होंने यह भी बताया कि प्रदर्शनकारी कमल हासन पर काली स्याही फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन वह कार्यक्रम स्थल से चले गए.
बीजेपी ने की माफी की मांग
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने भी कमल हासन की टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'कमल हासन का बयान असभ्य और घमंडी है. कलाकारों को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए.' उन्होंने कहा कि कन्नड़ भाषा की 2,500 साल से अधिक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, जिसे कमल हासन जैसे बयानों से कम नहीं किया जा सकता.
विजयेंद्र ने कमल हासन पर शिवराज कुमार का नाम लेकर तमिल की प्रशंसा करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हासन ने पहले भी हिंदू धर्म और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और अब 6.5 करोड़ कन्नड़वासियों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है. बीजेपी नेता ने कमल हासन से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.