menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, कुछ राज्यों में बारिश की संभावना, IMD की चेतावनी

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम की विविधता देखने को मिल रही है. जहां एक ओर उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना से राहत मिल सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UP Weather
Courtesy: social media

Weather Update: 28 मई 2025, बुधवार को भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है, वहीं कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों के लिए विशेष चेतावनियाँ जारी की हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम की स्थिति को दर्शाती हैं.

1. दिल्ली और उत्तर प्रदेश
राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी तापमान 37-41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, और मौसम शुष्क बना रहेगा.

2. बिहार और झारखंड
बिहार के पटना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि झारखंड के रांची में 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

3. उत्तराखंड
देहरादून में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा.

4. मध्य प्रदेश
भोपाल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

5. मानसून की स्थिति
IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में समय से पहले दस्तक दे दी है और यह तेजी से दक्षिणी राज्यों में फैल रहा है. मौसम विभाग ने जून-सितंबर के दौरान देश में सामान्य से अधिक बारिश (106% LPA) की भविष्यवाणी की है, जो कृषि और जल संसाधनों के लिए सकारात्मक संकेत है.

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम की विविधता देखने को मिल रही है. जहां एक ओर उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.