बेंगलुरु: बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित बायोकॉन कैंपस में मंगलवार दोपहर एक कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 26 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में हुई है जो कंपनी के फाइनेंस विभाग में कार्यरत था.घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मौत के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
पुलिस के अनुसार यह घटना बायोकॉन के कार्यालय परिसर के भीतर दोपहर के समय हुई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आनंद कुमार या तो चौथी मंजिल की पैरापेट दीवार से गिर गया या छलांग लगाया. उसे तुरंत इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आनंद कुमार कर्नाटक के बनशंकरी इलाके के रहने वाला था. वह पिछले कुछ समय से बायोकॉन में कार्यरत था और फाइनेंस टीम का हिस्सा था. सहकर्मियों के अनुसार घटना के समय वह ऑफिस में मौजूद था. घटना के बाद कंपनी परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
परप्पना अग्रहारा पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है लेकिन अभी तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसी कारण यह साफ नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या किसी हादसे का. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना से पहले आनंद कुमार किसी मानसिक दबाव में थे या नहीं. उनके सहकर्मियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही ऑफिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति की पूरी जानकारी सामने आएगी.
बायोकॉन भारत की प्रमुख बायोफार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है. कंपनी की स्थापना वर्ष 1978 में किरण मजूमदार शॉ ने की थी. इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित इसका मुख्य कैंपस कॉरपोरेट ऑफिस, रिसर्च लैब और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का प्रमुख केंद्र है.