menu-icon
India Daily

रात में दोस्तों के साथ की पार्टी, सुबह लेडीज वाशरूम में मिला बैंक मैनेजर का शव, पब कांड से मची सनसनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को मेघराज अपने तीन दोस्तों के साथ '1522 पब' गया था. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने वहां पार्टी की, जहां मेघराज ने बीयर पी और बाद में डिनर भी किया.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Bengaluru Pub Case
Courtesy: Grok AI

Bengaluru Pub Case: शुक्रवार सुबह पश्चिम बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर स्थित एक पब में एक बैंक मैनेजर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत किन कारणों से हुई है. 

मृतक की पहचान 31 वर्षीय मेघराज उर्फ ​​मेघानंद के रूप में हुई है, जो उल्लाल मेन रोड में रहता था और मांड्या जिले के मद्दुर का मूल निवासी था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसके परिवार में पत्नी और छह महीने का एक बच्चा है. 

गुरुवार रात को अपने तीन दोस्तों के साथ '1522 पब' गया था मेघराज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को मेघराज अपने तीन दोस्तों के साथ '1522 पब' गया था. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने वहां पार्टी की, जहां मेघराज ने बीयर पी और बाद में डिनर भी किया. रात के करीब 12.45 बजे जब वे लोग पब से निकल रहे थे, तब मेघराज को अचानक मिचली आने लगी. उसने अपने दोस्तों को बताया और जल्दी से शौचालय की ओर भागा. शायद भ्रम की स्थिति में या पुरुषों के शौचालय में भीड़ होने की वजह से वह महिलाओं के शौचालय में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

लेडीज वाशरूम में बेसुध अवस्था में मिला मेघराज

उसके दोस्त, जो बाहर निकल आए थे, उसका इंतजार कर रहे थे. जब कुछ देर तक वो नहीं लौटा तो दोस्तों ने वापस आकर पब में उसकी तलाश शुरू की. वहां उसे न पाकर, उन्होंने पब प्रबंधन को सूचित किया. पब में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि मेघराज महिला शौचालय में घुस गया था. चूंकि दरवाजा अंदर से बंद था, इसीलिए पब के कर्मचारियों को दरवाजा तोड़ना पड़ा, जहां उन्हें अंदर वो बेहोश पड़ा मिला. उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि "सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स (एसओसीओ) की एक टीम ने जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया था." डीसीपी गिरीश ने कहा कि "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए विसरा के नमूने एकत्र किए गए हैं. एफएसएल रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चलेगा." फ़िलहाल पीड़ित के भाई विनय की शिकायत के आधार पर, राजराजेश्वरी नगर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.