menu-icon
India Daily

बेंगलुरु: कन्नड़ टीवी अभिनेत्री तीन महीने तक झेलती रही हैरेसमेंट, भेजे अश्लील फोटो और वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाल ही में एक कन्नड़ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक अनजान शख्स ने उन्हें तीन महीने तक काफी टॉर्चर किया. अब पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
बेंगलुरु: कन्नड़ टीवी अभिनेत्री तीन महीने तक झेलती रही हैरेसमेंट, भेजे अश्लील फोटो और वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Courtesy: x

बेंगलुरु की एक प्रसिद्ध कन्नड़ और तेलुगु टीवी अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर लगातार तीन महीनों तक यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया. एक अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक के जरिए अश्लील मैसेज, प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो भेजकर उन्हें परेशान किया. आखिरकार 41 साल की इस अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. यह मामला साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या को दर्शाता है.

अभिनेत्री अन्नपूर्णेश्वरी नगर में अपने पति, मां और बेटी के साथ रहती हैं. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले फेसबुक पर 'नवीन' नाम के प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जब उन्होंने इसे इग्नोर किया, तो मैसेंजर पर गंदे मैसेज आने लगे. धीरे-धीरे ये मैसेज बेहद अश्लील हो गए. आरोपी ने अपने निजी अंगों की फोटो और वीडियो भी भेजे.

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री तीन महीने तक झेलती रही हैरेसमेंट

जब अभिनेत्री ने उसे ब्लॉक किया, तो वह रुका नहीं. बार-बार नए फेक अकाउंट बनाकर वही हरकतें दोहराता रहा. 1 नवंबर को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे अभिनेत्री ने नागरभवी इलाके में नंदन पैलेस के पास आरोपी से आमने-सामने मुलाकात की और चेतावनी दी. लेकिन इसके बाद भी परेशानी नहीं रुकी. तंग आकर उन्होंने अन्नपूर्णेश्वरी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने जल्दी कार्रवाई की और आरोपी की पहचान कर ली. उसका नाम नवीन के. मोन है, जो व्हाइटफील्ड में एक अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटमेंट कंपनी टेम्पलटन एंड पार्टनर्स में डिलीवरी मैनेजर है. कंपनी के दफ्तर लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क में भी हैं.

जांच में पता चला कि नवीन कई महिलाओं को इसी तरह निशाना बनाता था. वह फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील कंटेट भेजता रहा. मामला भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया, जिनमें साइबर स्टॉकिंग, यौन उत्पीड़न और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लीलता भेजना शामिल है.

उन्होंने कहा कि तीन महीने तक डर और तनाव में रहीं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब उनके लिए डरावना हो गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में तुरंत शिकायत करें. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है. बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ अपराध चिंता का विषय बने हुए हैं.