Bangalore Couple Expenses: बेंगलुरु के एक कपल ने सोशल मीडिया पर अपने मासिक खर्च का खुलासा किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. प्रकृति और आशीष अरोड़ा, जो खुद को 'ट्रैवल कपल' कहते हैं. उन्होंने अगस्त के महीने में कुल 5 लाख 90 हजार रुपये खर्च करने का दावा किया है. इसमें से सबसे ज्यादा 3.5 लाख रुपये फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग पर खर्च किये गए हैं.
कपल ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'ये था हमारा अगस्त महीने का खर्चा बतौर शादीशुदा कपल बेंगलुरु में.' उन्होंने यह भी कहा कि जीवनसाथी के साथ सिर्फ रहना ही नहीं बल्कि भविष्य बनाना भी जरूरी है, जिसके लिए पैसों और निवेश को लेकर खुलकर बातचीत होनी चाहिए. कपल हर महीने की शुरुआत में अपनी आय-व्यय की मीटिंग करता है, जिसमें निवेश और सेविंग को प्राथमिकता दी जाती है.
Also Read
- Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रान्या राव पर लगा 102 करोड़ का लगा जुर्माना
- Diamond Jubilee celebration: 'कन्नड़ सीखने की कोशिश करूंगी...,' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने AIISH हीरक जयंती समारोह के मंच से CM सिद्धारमैया को दिया जवाब
- चप्पल में छिपी थी 'मौत', चोट से नहीं चला पता, जहरीले सांप के काटने से गई शख्स की जान, खुद भी मरा मिला
खर्चों का ब्योरा बताते हुए उन्होंने कहा कि 42000 रुपये किराए पर, 40000 रुपये फिटनेस पर, 20000 रुपये किराने पर, 10000 रुपये यूटिलिटी पर, 13000 रुपये बाहर खाने और ऑर्डर करने पर 1 लाख रुपये निवेश पर और 15000 रुपये अन्य चीजों पर खर्च किए.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो मेरा सालाना पैकेज है. दूसरे ने कहा, 'इनका एक महीने का खर्चा = हमारी साल भर की सैलरी. वहीं तीसरे यूजर ने फिटनेस और डाइट को लेकर सवाल उठाया कि जब कपल फिटनेस ट्रेनर और पिलाटीज क्लास पर इतना खर्च करता है, तो बाहर खाने पर इतना खर्च क्यों? कपल ने जवाब दिया कि 13000 में से 8000 रुपये ऑर्डर किए गए सलाद पर और 5000 रुपये महीने में सिर्फ दो बार बाहर खाने या डेट नाइट्स पर खर्च हुए.
एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या ये उनका औसत मासिक खर्च है? इस पर कपल ने जवाब दिया कि वे सालाना लगभग 20 लाख रुपये सिर्फ ट्रैवल पर खर्च करते हैं. पिछले दो साल में यह पहला मौका था जब उन्होंने घर पर ज्यादा समय बिताया, इसलिए फिटनेस और खाने-पीने का खर्च ज्यादा रहा. उन्होंने कहा कि उनके लिए ट्रैवल ही उनका बिजनेस है, जितना वे घूमते हैं, उतने नए मौके मिलते हैं.