menu-icon
India Daily

Bengaluru Auto Driver Viral: बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की अनोखी क्रिएटिविटी, अपने सीट को बनाया गेमिंग चेयर, सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल

बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी सीट को एर्गोनोमिक और गेमिंग चेयर से बदल दिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों ने इसे लेकर मजेदार और हैरान कर देने वाली प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इसे हर्मन मिलर एडिशन कहा तो किसी ने ड्राइवर की पीठ की सेहत को सही ठहराया. यह जुगाड़ इंटरनेट पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Bengaluru auto driver upgrades seat
Courtesy: Social Media

Bengaluru Auto Driver Viral: बेंगलुरु शहर हमेशा अपनी नवाचार और रचनात्मकता के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं ऑटो ड्राइवर. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक ऑटो चालक ने अपनी सीट को एर्गोनोमिक चेयर से बदल दिया है. यह अनोखा अंदाज देखकर इंटरनेट पर लोग दंग रह गए और कई ने कहा कि 'पीठ का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.'

यह तस्वीर सबसे पहले नरसिम्हा कंदुरी नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की. उन्होंने लिखा, 'आज मुझे एर्गोनोमिक ऑटो का आशीर्वाद मिला.' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य यूजर अखिलेश यादव ने भी अपनी फोटो साझा की जिसमें एक ऑटो में गेमिंग चेयर लगी हुई थी. उन्होंने मजाक में कहा कि मैंने ड्राइवर से कहा अगली बार एक पोर्टेबल मॉनिटर भी लगा लेना ताकि ट्रैफिक में यूट्यूब देखा जा सके.'

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं 

लोगों ने इस अनोखे जुगाड़ को लेकर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. आदर्श नाम के यूजर ने इसे 'हर्मन मिलर ऑटो रिक्शा एडिशन' करार दिया. नवीन संकर नाम के एक यूजर्स ने  लिखा, 'ऐसा तो पहले कभी नहीं देखा.' एक यूजर अर्श राठौड़ ने लिखा, 'यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है.' वहीं अंकित वाघ ने कहा कि पीठ का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. एक अन्य यूजर ब्रो मबकु ने सवाल किया कि क्या यह व्यवस्था सिर्फ ड्राइवर के लिए है या यात्रियों के लिए भी.'

अन्य यूजर्स की प्रतिक्रियाएं 

सजल विक्रम गुप्ता ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'एर्गोनोमिक ऑटो… आगे क्या, लग्जरी सेडान वाला अनुभव? सिर्फ भारत में ही हम साधारण सफर को भी जुगाड़ के कमाल में बदल देते हैं. दुनिया तेजी से बदल रही है और ऑटो इसमें आगे हैं.' बिंदु नाम की एक यूजर ने कहा, 'ये ड्राइवर ऐसे ऑटो चलाते हैं मानो सचमुच गेम खेल रहे हों और शायद उनके पास एक्स्ट्रा लाइव्स भी हों.'

स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद 

इस वायरल फोटो और प्रतिक्रियाओं ने दिखा दिया कि बेंगलुरु के लोग सिर्फ आईटी सेक्टर में ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी रचनात्मकता का अनोखा नमूना पेश करते हैं. जहां एक ओर लोग इसे हास्य के रूप में देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने कहा कि यह ड्राइवरों के लिए लंबे समय तक स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद साबित हो सकता है.