Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती को दोहराते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत और खास हैं. मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने साफ कहा , 'मैं हमेशा मोदी जी का दोस्त रहूंगा , वो एक महान प्रधानमंत्री हैं.' हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि उन्हें इस समय मोदी जी की कुछ नीतियों से नाराज़गी है लेकिन इसका असर भारत-अमेरिका संबंधों पर नहीं पड़ेगा.
ट्रंप ने कहा कि वैश्विक साझेदारों के बीच मतभेद होना आम बात है , लेकिन ये रिश्तों की जड़ों को हिला नहीं सकते. उन्होंने इसे क्षणिक तनाव बताते हुए भरोसा दिलाया कि भारत और अमेरिका का रिश्ता पहले की तरह ही मजबूत रहेगा.
#WATCH | Washington DC | Responding to ANI's question on resetting relations with India, US President Donald Trump says, "I always will, I will always be friends with Modi, he is a great Prime Minister, he is great... I just don't like what he is doing at this particular moment,… pic.twitter.com/gzMQZfzSor
— ANI (@ANI) September 5, 2025Also Read
बातचीत के दौरान ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर अपनी नाखुशी भी जताई. उन्होंने कहा , 'मुझे निराशा हुई कि भारत इतना ज्यादा तेल रूस से खरीद रहा है. मैंने इस पर अपनी नाराजगी जताई और भारत पर 50 परसेंट टैरिफ लगाया.' हालांकि , उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से निजी दोस्ती बरकरार है और दोनों नेताओं के बीच हाल ही में व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मुलाकात भी हुई थी.
#WATCH | Washington DC | On trade deals with India and other countries, US President Donald Trump says, "They are going great... We are upset with the European Union because of what is happening with not just Google, but all of our big companies..."
— ANI (@ANI) September 5, 2025
Source: White House/YouTube pic.twitter.com/8f3lxcBuCt
इसके अलावा , ट्रंप ने भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीद जताई और कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अमेरिका निष्पक्ष और लाभदायक सौदे करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं , उन्होंने यूरोपीय यूनियन द्वारा गूगल पर लगाए गए भारी जुर्माने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे आर्थिक दंड अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर बुरा असर डाल सकते हैं. बता दें , ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब दुनिया की नजरें भारत-अमेरिका रिश्तों और रूस से जुड़ी भारत की नीतियों पर टिकी हुई हैं.