menu-icon
India Daily

'अगर मैं गलत नहीं हूं तो माफी नहीं मांगूंगा', कन्नड़ भाषा विवाद पर बोले कमल हासन

कमल हासन का यह विवाद भाषा और क्षेत्रीय अस्मिता के संवेदनशील मुद्दे को उजागर करता है. उनके बयान ने कर्नाटक में तीखी प्रतिक्रियाएँ भड़काईं, लेकिन अभिनेता ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुँचाना नहीं था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Actor-turned-politician Kamal Haasan
Courtesy: Social Media

चेन्नई में अपनी नई फिल्म थग लाइफ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन के बयान "कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से हुई है" ने कर्नाटक में विवाद खड़ा कर दिया है. इस बयान के बाद कर्नाटक में कई प्रो-कन्नड़ संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए और अभिनेता से माफी की मांग की. हालांकि, कमल हासन ने स्पष्ट किया कि वह गलत नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (30 मई) को कमल हासन ने कहा, "यह एक लोकतंत्र है. मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के प्रति मेरा प्रेम सच्चा है. केवल वही लोग इसमें संदेह करेंगे जिनके पास कोई छिपा हुआ एजेंडा है. मुझे पहले भी धमकियां मिली हैं, और अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा, लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मैं माफी नहीं मांगूंगा." यह बयान उन्होंने प्रो-कन्नड़ संगठनों की चेतावनियों के जवाब में दिया, जिन्होंने उनकी फिल्म के बहिष्कार की धमकी दी थी.

जानिए कौन हैं कमल हासन?

कमल हासन, जो मक्कल नीधि मय्यम (MNM) के संस्थापक हैं, उनको हाल ही में DMK ने राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मेरे बयान को प्रेम के साथ कहा गया था। कुछ लोग इस मुद्दे को भ्रमित कर रहे हैं. मैंने जो कहा, वह प्रेम से कहा. कई इतिहासकारों ने मुझे भाषा के इतिहास के बारे में बताया, और मेरा कोई गलत इरादा नहीं था."

तमिलनाडु की समावेशी संस्कृति पर जोर

कमल हासन ने तमिलनाडु को एक "दुर्लभ राज्य" बताया, जो कई पृष्ठभूमियों के लोगों का स्वागत करता है. उन्होंने कहा, "तमिलनाडु एक ऐसा स्थान है जो हमेशा खुला रहा है. मैं यह नहीं कहता कि ऐसा कोई दूसरा राज्य नहीं है. लेकिन यह एक दुर्लभ राज्य है जहां एक मेनन (एमजी रामचंद्रन), एक रेड्डी (ओमंदूर रामास्वामी रेड्डियार), एक तमिल (एम करुणानिधि) और फिर मांड्या से एक कन्नड़िगा अय्यंगर (जयललिता) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं.

कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन

कमल हासन के बयान के बाद कर्नाटक में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं हैं. वहीं, बेलगावी में INOX सिनेमा हॉल के बाहर कर्नाटक रक्षा वेदिके ने विरोध प्रदर्शन किया और अभिनेता से माफी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बेलगावी, मैसूर, हुबली और बेंगलुरु में कमल हासन के पोस्टर जलाए और उनके खिलाफ नारे लगाए. संगठनों ने दावा किया कि कन्नड़ भाषा का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है और हासन के बयान ने इसकी महत्ता को कम किया. 

जानें CM सिद्धरमैया क्या बोले?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हासन के बयान की आलोचना करते हुए कहा, "कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है. कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है." वहीं, बीजेपी ने भी हासन से माफी की मांग की और उन पर कन्नड़ भाषा का "अपमान" करने का आरोप लगाया. कर्नाटक रक्षा वेदिके ने बेंगलुरु पुलिस में हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज की. 

थग लाइफ पर प्रतिबंध की चर्चा

कमल हासन की आगामी फिल्म थग लाइफ, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है, उसपर प्रतिबंध की चर्चा जोरों पर है. प्रो-कन्नड़ संगठनों ने धमकी दी है कि अगर हासन माफी नहीं मांगते, तो वे फिल्म की स्क्रीनिंग को कर्नाटक में रोक देंगे. एक फिल्म एसोसिएशन ने भी इस मुद्दे पर चर्चा करने की योजना बनाई है.