menu-icon
India Daily

पढाई का दबाव नहीं झेल पाई तेजस्विनी, हॉस्टल के कमरे में कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में क्या कुछ लिखा?

पोन्नमपेट के हल्लिगट्टू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष की छात्रा तेजस्विनी ने अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 19 साल की तेजस्विनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग कोर्स की छात्रा थीं. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
19 year old gilr suicide case
Courtesy: x

19 year old gilr suicide case: कर्नाटक के कोडागु जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है.  बुधवार को, पोन्नमपेट के हल्लिगट्टू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष की छात्रा तेजस्विनी ने अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 19 साल की तेजस्विनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग कोर्स की छात्रा थीं. 

पुलिस ने तेजस्विनी के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं पढ़ाई के दबाव के चलते अपनी जान दे रही हूं" नोट में यह भी बताया था कि उनके छह बैकलॉग थे और वह पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ महसूस कर रही थीं.

माता-पिता की इकलौती बेटी थी तेजस्विनी 

तेजस्विनी उत्तर-पूर्वी कर्नाटक के रायचूर की रहने वाली थीं और अपने पिता महंतप्पा की इकलौती बेटी थी. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने तीन दिन पहले अपने दोस्तों के साथ अपना 19वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था. बुधवार को भी उन्होंने उन सहपाठियों को मिठाई बांटी, जो पहले के पार्टी में शामिल नहीं हो पाए थे. 

घटना का खुलासा

शाम करीब 4 बजे तेजस्विनी अपनी कक्षाओं के बाद हॉस्टल लौटीं।लगभग 4:30 बजे, उनकी एक दोस्त ने देखा कि उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. बार-बार खटखटाने और फोन कॉल्स का जवाब न मिलने पर दोस्त  ने  हॉस्टल सुपरवाइजर को बुलाया. जब दरवाजा जबरन खोला गया, तो तेजस्विनी बेसुध अवस्था में पाई गईं। पास में मिले नोट में शैक्षणिक दबाव का जिक्र था, जिसने इस दुखद कदम का कारण स्पष्ट किया. 

पुलिस की कार्रवाई जारी 

पोन्नमपेट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और प्रारंभिक जांच शुरू की. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को समझा जा सके.