IND Vs NZ

रांची में चोरी के शक में 18 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड की रांची से एक दर्दनाक घटना सामने आई है और लोगों चोरी के शक में गांव वालों ने युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर डाली. अब इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Grok AI (Representative Image)
Praveen Kumar Mishra

रांची जिले में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चाया गांव में चोरी के मात्र संदेह पर ग्रामीणों ने एक युवक की जान ले ली. यह घटना समाज में कानून हाथ में लेने की बढ़ती प्रवृत्ति को दिखाती है, जो बेहद खतरनाक है.

शुक्रवार सुबह चाया गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई. इसमें मोटर पंप चोरी के संदिग्ध युवक विक्की नायक (उम्र लगभग 18 वर्ष) को बेरहमी से पीटा गया. इतनी जोरदार पिटाई की गई कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे तुरंत बुढ़मू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही विक्की ने दम तोड़ दिया.

चोरी का मामला कैसे शुरू हुआ?

जानकारी के मुताबिक करीब आठ दिन पहले गांव के दो लोगों कामेश्वर यादव और विष्णु यादव के कुओं से मोटर पंप चोरी हो गए थे. चार दिन बाद एक पंप वापस कुएं के पास मिल गया लेकिन दूसरा पंप आज तक नहीं मिला. दोनों पीड़ितों ने इसकी कोई औपचारिक शिकायत पुलिस में नहीं दर्ज कराई. इसी अधूरी चोरी के आधार पर ग्रामीणों ने विक्की पर शक जताया और उसे सजा देने का फैसला किया.

मृतक की मां भुटकी देवी ने बताया कि गुरुवार रात कामेश्वर यादव उनके घर आए और बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगले दिन ग्रामीणों की बैठक में विक्की को चोरी कबूल करनी होगी. शुक्रवार सुबह जब विक्की शौच के लिए तालाब की तरफ गया, तो कुछ लोग बाइक पर उसे जबरन ले गए. वहां चोरी मानने के लिए दबाव बनाया गया लेकिन विक्की ने इनकार कर दिया. इससे गुस्साए लोगों ने लात-घूंसे और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की.

पुलिस की कार्रवाई

मृतक की मां भुटकी देवी ने बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया. इसमें सात लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें कामेश्वर यादव, सरूला मुंडा, बबिया मुंडा, रामजीत महतो, मानव यादव, विनोद उरांव और विजय मुंडा प्रमुख हैं. साथ ही दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ.

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया. कामेश्वर यादव पंचायत समिति सदस्य रूही देवी के प्रतिनिधि और रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं. कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बुढ़मू थाना प्रभारी ने बताया कि जांच हर पहलू से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.