menu-icon
India Daily

हजारीबाग दौरे पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

PM Modi In Jharkhand: आज पीएम मोदी झारखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. हजारीबाग में जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है. मुझे इस बात पर गर्व है.

auth-image
Anubhaw Mani Tripathi
PM on Jharkhand
Courtesy: Credit: x

PM Modi In Jharkhand: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के हजारीबाग में दौरे पर है. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा आज पूज्य बापू, महात्मा गांधी की जयंती है. आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजी हैं. 

 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

 

झारखंड के हजारीबाग में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले ही मैं जमशेदपुर आया था, जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को अपने पक्के घर मिल चुके हैं और अब सिर्फ कुछ दिनों में ही झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं.'

आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा जब... 

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूज्य बापू, महात्मा गांधी की जयंती है. आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजी हैं. गांधीजी का मानना था कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब आदिवासी समाज का तेजी से विकास हो. मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए बहुत मेहनत कर रही है, आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण हुआ है. जब सही प्रयास किए जाते हैं तो सही परिणाम प्राप्त होते हैं.