menu-icon
India Daily

Jharkhand Weather: कल से झारखंड में घनघोर बरसेंगे बादल! इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; पढ़ें पूरा वेदर अपेडट

रांची के मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून कमजोर है और कम बारिश की संभावना है. ऐसी स्थिति 20 अगस्त तक बनी रह सकती है, लेकिन 21 तारीख से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे सभी जगहों पर बारिश हो सकती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Weather
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Weather: झारखंड के पाकुड़ जिले में पिछले 24 घंटों में बहुत कम बारिश हुई है, जिससे स्थिति सामान्य हो गई है. सोमवार को साहिबगंज जिले में सबसे ज्यादा 63 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा, अन्य जिलों में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, मानसून कमजोर रहा और 20 तारीख तक ऐसा ही रहेगा, लेकिन 21 तारीख से फिर से भारी बारिश की संभावना है. 

रांची के मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून कमजोर है और कम बारिश की संभावना है. ऐसी स्थिति 20 अगस्त तक बनी रह सकती है, लेकिन 21 तारीख से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे सभी जगहों पर बारिश हो सकती है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
रांची 28/22 56
जमशेदपुर 30/25 67
धनबाद 30/25 60
बोकारो 30/25 65

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

झारखंड में 20 अगस्त के बाद मानसून सक्रिय हो सकता है. 21 तारीख से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी और लगभग 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

20 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम?

रांची वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक 20 अगस्त तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 21 और 22 अगस्त को बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग सहित संथाल परगना के सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य जिलों में घने बादल छाए रहने और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है.