menu-icon
India Daily

Jharkhand JET 2025: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, जेपीएससी जेईटी एग्जाम के आवेदन पत्र भरने की तारीख बढ़ी

आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर थी, लेकिन झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Jharkhand JET 2025
Courtesy: Grok AI

Jharkhand JET 2025: अगर आप भी झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर सके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर थी, लेकिन झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन फीस 31 अक्टूबर तक जमा कर पाएंगे. वही अगर किसी भी अभ्यर्थी से फॉर्म भरने किसी प्रकार की चूक हो जाती है तो वे 1 नवंबर से लेकर 3 नवंबर सायं 5 बजे तक उसमें संशोधन कर सकेंगे. 

आवेदन करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ? 

दरअसल, JPSC ने JET के लिए आवेदन करने हेतु कुछ योग्यताएं निर्धारित की है, जिसके तहत उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त करना जरुरी है. इसके अलावा बीसी 1, बीसी 2, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों ने पोस्ट ग्रेजुएशन 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. जो स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के पेपर दे चुके हैं वे भी आवेदन के लिए पात्र होंगे और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता या पीएचडी में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार की ऊपरी उम्र का बंधन नहीं है. 

क्या होगा एग्जाम का पैटर्न ?

JPSC द्वारा JET परीक्षा को लेकर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दो प्रश्न पत्र हल करने होंगे. पहले पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के 50 प्रश्न एवं दूसरे पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही आंसर के लिए अभ्यर्थियों को 2 अंक दिए जाएंगे. क्वेश्चन पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा.