menu-icon
India Daily

रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े ट्रक को ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, आवाज से गूंजा इलाका; वीडियों में देखें पूरी घटना

झारखंड के देवघर में हुए रेल हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े ट्रक को ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, आवाज से गूंजा इलाका; वीडियों में देखें पूरी घटना
Courtesy: X (@Kunal_Mechrules)

रांची: झारखंड के देवघर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यह मामला गुरुवार का बताया जा रहा है, जिसमें नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन टक्कर की वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

मिल रही जानकारी के मुताबिक गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाली थी. तभी एक ट्रक क्रॉसिंग पार करने की कोशिश करने लगा, ट्रैफिक के कारण इस दौरान ट्रक रेलवे ट्रैक के बीच में ही फंस गया. जिसके बाद तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ट्रक से टकरा गई.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रक से टकराने के बाद ट्रेन तुरंत रुक जाती है. यह टक्कर इतना ज्यादा तेज था कि ट्रक का ढांचा पास से गुजर रहे अन्य गाड़ियों से जा टकराया. इस हादसे में सड़क पर मौजूद दो बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय भारी ट्रैफिक जाम था. अधिकारियों के अनुसार, गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस कथित तौर पर बिना सही सिग्नल के डाउन लाइन में प्रवेश कर गई, जहां ट्रक पहले से फंसा हुआ था. इस टक्कर के चलते जसीडीह–आसनसोल मुख्य रेल लाइन पर लगभग दो घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा.

हादसे की जांच करेगा रेलवे प्रशासन

हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बहाली कार्य शुरू किया. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे यातायात को सामान्य किया जा सका, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली.

आसनसोल रेलवे डिवीजन के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन और ट्रक की टक्कर के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है और स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है. प्रवक्ता के अनुसार, क्षतिग्रस्त इंजन को घटनास्थल से हटा लिया गया है और जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है.