धनबाद: धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है. इस सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई. सरिया के पचम्बा से पैर का इलाज कराने धनबाद जा रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना मौत हो गई. सिक्स लेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक से कार टकरा गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना गुरुवार देर रात को हुई. कार में 95 वर्षीय ललिया देवी अपने बेटे 57 वर्षीय रामदेव यादव और 35 वर्षीय बेटी गीता देवी के साथ सवार थी. ललिया देवी को इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था.
पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में मौके पर ही ललिया देवी की मौत हो गई. जबकि रामदेव यादव और गीता देवी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे वाली सड़क पर अक्सर स्ट्रीट लाइट बंद रहती है, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और रोशनी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
मृतक ललिया देवी और उनके बेटे रामदेव यादव गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बटलोहिया गांव के रहने वाले थे. रामदेव की बेटी गीता देवी का ससुराल सरिया थाना क्षेत्र के पचम्बा में है. ललिया देवी के पैर में चोट लगी थी, इसलिए वे इलाज के लिए कार से जा रहे थे. दुर्भाग्यवश, मां, बेटा और पोती तीनों की इसी हादसे में मौत हो गई.