नशे ने हरियाणा के कलायत गांव को अपने आगोश में ले लिया है. युवा नशे के इंजेक्शन लगाकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि जब हाथ-पैर की नसें इंजेक्शन लगाने के काबिल नहीं रहती तो वे अपने प्राइवेट पार्ट पर इंजेक्शन लगाने लगते हैं और कुछ महीनों या साल नशा करने के बाद दम तोड़ देते हैं.
आधा दर्जन युवाओं की मौत
गांव से लेकर शहर तक, नशे का ज़हर हरियाणा के लिए 'मौत का कहर' बन गया है !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 10, 2025
▪️नशे की लत में युवा अपने हाथ पैरों की नसें ख़राब करने के बाद, प्राइवेट पार्ट तक पर नशे के इंजेक्शन लगा ले रहे हैं !
▪️हालात इतने ख़तरनाक हैं कि कांपते हाथ और डगमगाते पांव से भी नशे का ओवरडोज ले-लेकर युवा… pic.twitter.com/fZBJLakFIy
सूखे नशे का बढ़ा चलन
पिछले कुछ महीनों में कलायत व ग्रामीण क्षेत्र में नशे का चलन खतरनाक ढंग से बढ़ा है. युवा समूह में झाड़ी व सुनसान जगह जाकर नशा कर रहे हैं. जो युवा नशे के आदी हो चुके हैं उनमें ज्यादातर की उम्र 30 से कम है. ये युवा नशे को स्टेटस सिंबल बना रहे हैं और फिर इस मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं.
जिसे नशे की लत लग जाती है वो फिर नशा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. ये नशेड़ी कृषि यंत्रों, कबाड़ की दुकानों, धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हैं. नशे की पूर्ती के लिए वे अपने घर का सामान भी बेच देते हैं.
शिकायत पर नहीं होती कार्रवाई
स्थानीय निवासी कुलविंद्र राणा व विजयपाल ने बताया कि नगर कलायत के वार्ड 2 में स्थित बस्ती में लंबे समय से नशा माफिया सक्रिय हैं जो सरेआम युवाओं को नशे की सामग्री बेच रहे हैं. कई बार उनकी शिकायत की गई है लेकिन स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
क्या बोली पुलिस
वहीं इस पूरे मामले पर कलायत थाना एसएचओ जय भगवान ने कहा कि पुलिस लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने के लिए एक राइडर गाड़ी तैनात कर दी गई है. जहां-जहां नशे की बिक्री की संभावना है वहां गश्त बढ़ाने के साथ-साथ टीम द्वारा नजर रखी जा रही है. अगर कोई व्यक्ति नशे की सामग्री बेच रहा है तो पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.