menu-icon
India Daily

हरियाणा का साहिल कनाडा में हुआ लापता, परेशान परिवार ने लगाई मदद की गुहार

दादरी के डोहका हरिया गांव का साहिल कनाडा में अचानक लापता हो गया है, जिससे उसका परिवार चिंता में डूबा हुआ है. साहिल, जो एक महीने पहले वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कनाडा गया था, 17 मई से गायब है. उसने 24 अप्रैल को कनाडा पहुंचने के बाद अपनी पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana News
Courtesy: Social Media

Haryana News: दादरी के डोहका हरिया गांव का साहिल कनाडा में अचानक लापता हो गया है, जिससे उसका परिवार चिंता में डूबा हुआ है. साहिल, जो एक महीने पहले वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए कनाडा गया था, 17 मई से गायब है. उसने 24 अप्रैल को कनाडा पहुंचने के बाद अपनी पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस मामले में साहिल के दोस्त ने हैमिल्टन पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

साहिल के परिवार के सदस्य भिवानी के नंदगांव में रह रहे हैं और घर पर मातम पसरा हुआ है. साहिल के पिता, हरीश कुमार जो भारतीय सेना से रिटायर्ड हवलदार हैं, उन्होंने कनाडा पुलिस को एक पत्र भेजकर अपने बेटे की तलाश की अपील की है. उनका कहना है कि साहिल का मोबाइल बंद है और कनाडा में उसके दोस्तों ने बताया है कि वह घर नहीं लौटा है.

हंबर यूनिवर्सिटी में साहिल कर रहा था पढ़ाई 

साहिल के चाचा अक्षय के अनुसार, साहिल को विदेश भेजने के लिए परिवार ने लगभग 35 से 40 लाख रुपए खर्च किए थे. साहिल कनाडा की हंबर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था और वहां उसके साथ एक और गांव का लड़का भी पढ़ाई कर रहा है. दोनों एक ही कमरे में रहते थे, लेकिन 17 मई को साहिल यूनिवर्सिटी जाने के बाद लापता हो गया.

कनाडा पुलिस से मदद की लगाई गुहार

इस दुखद घटना के बाद साहिल के परिवार ने कनाडा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और भारत में भी एंबेसी से संपर्क किया है. साहिल के पिता ने टोरंटो पुलिस को भेजे अपने पत्र में कहा है कि वह अपने बेटे के लापता होने की वजह से बेहद परेशान हैं और उसे जल्द से जल्द ढूंढने की अपील कर रहे हैं.