menu-icon
India Daily

पिता बना 'जल्लाद'! कहासुनी में बेटे पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, हालत नाजुक

हरियाणा के मायना गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब पिता जगबीर और बेटे राजन के बीच हुई तीखी बहस जानलेवा हो गई। रात करीब 10 बजे गुस्से में आकर जगबीर ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rothak India Daily
Courtesy: Pinterest

मायना: हरियाणा के मायना गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां रविवार रात पिता-पुत्र के बीच हुई तीखी बहस ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. बेटा अब गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. यह घटना रात करीब 10 बजे हुई जब राजन और उसके पिता जगबीर किसी अनजान बात पर झगड़ने लगे. बहस तेज हो गई और खतरनाक स्तर पर पहुंच गई. गुस्से में आकर पिता जगबीर ने कुल्हाड़ी उठाई और अपने ही बेटे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

यह हमला कोई अचानक किया गया हमला नहीं था; बताया जा रहा है कि जगबीर ने अपने बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से पांच-छह वार किए. वार इतने जोरदार थे कि राजन के सिर से तुरंत खून बहने लगा और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. खौफनाक मंजर तब और बढ़ गया जब पिता ने राजन के दाहिने हाथ पर भी कुल्हाड़ी से दो वार किए. पिता के वार करते ही बेटे की जोरों की चीख निकल गई.

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग सतर्क 

भयानक चीख-पुकार और शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग सतर्क हो गए और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल राजन और हमले के दृश्य को देखकर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. शिवाजी कॉलोनी पुलिस तुरंत पहुंची और राजन को गंभीर अवस्था में पाया. उन्होंने गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत आपातकालीन उपचार के लिए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI) पहुंचाया. गांव वालों की मामले की जानकारी मिलते ही सब दहशत में हैं.

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा? 

एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि राजन का अभी इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत नाजुक और गंभीर बनी हुई है. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस गंभीर मामले की सक्रियता से जांच कर रही है. रविवार देर रात तक मामले की समीक्षा की जा रही थी और जल्द ही पिता जगबीर के खिलाफ क्रूर हमले के लिए आधिकारिक आरोप पत्र दायर किए जाने की उम्मीद है. घरेलू विवाद की इस भीषण हिंसा से पूरा समुदाय स्तब्ध है.