menu-icon
India Daily

डंपर चालक ने आरटीओ टीम की गाड़ी को मारी जोरादार टक्कर, 1 अधिकारी घायल; जानें क्या है पूरा मामला

हरियाणा के रादौर में ओवरलोड माफिया ने एक बार फिर अपनी दबंगई दिखाई, जब एक डंपर चालक ने आरटीओ टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब कुरुक्षेत्र से मोटर वाहन टीम ने ओवरलोड डंपर की जांच करने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana News
Courtesy: Pinterest

Haryana News: हरियाणा के रादौर में ओवरलोड माफिया ने एक बार फिर अपनी दबंगई दिखाई, जब एक डंपर चालक ने आरटीओ टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब कुरुक्षेत्र से मोटर वाहन टीम ने ओवरलोड डंपर की जांच करने की कोशिश की. डंपर चालक ने न केवल जांच में बाधा डाली, बल्कि तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी आरटीओ टीम की गाड़ी से टकरा दी, जिससे एक अधिकारी घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के मोटर वाहन अधिकारी विजय कुमार अपनी टीम के साथ यमुनानगर-कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान, टीम ने एक ओवरलोड डंपर को रोका और उसका वजन जांचने के लिए भेजा. लेकिन जैसे ही डंपर को रोका गया, तभी एक बोलेरो गाड़ी आई और डंपर को रास्ते में रोक लिया. डंपर चालक ने अपने वाहन को निर्माणाधीन अम्बाला-शामली हाईवे की ओर ले जाकर टीम से बचने की कोशिश की.

मोटर वाहन अधिकारी घायल

जब टीम ने उनका पीछा किया और गांव धौलरा के पास जाकर डंपर को रोका, तब तक डंपर चालक ने अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से आरटीओ की गाड़ी से टकरा दिया. तेज टक्कर के कारण गाड़ी पलट गई और मोटर वाहन अधिकारी विजय कुमार घायल हो गए. अधिकारी ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूदकर जान बचाई, लेकिन टक्कर के कारण वह घायल हो गए.

डंपर और बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की खबर मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी चालक फरार हो गया था. डंपर और बोलेरो चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. ओवरलोड माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को अब अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कड़ी सजा दिलवाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.