menu-icon
India Daily

नूंह को मिलेगी जाम से बड़ी राहत! 6 महीने में बनेगी रिंग रोड, सफर होगा आसान और तेज

हरियाणा के नूंह शहर को नए साल पर बड़ी सौगात मिली है. PWD ने रिंग रोड निर्माण का टेंडर जारी किया है. इससे जाम की समस्या कम होगी और लोगों का समय व दूरी दोनों बचेंगे.

princy
Edited By: Princy Sharma
Nuh Haryana India Daily
Courtesy: Pinterest

नूंह: हरियाणा में नूंह शहर के लोगों के लिए नए साल की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. शहर में लंबे समय से चली आ रही जाम और ट्रैफिक की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने नूंह में रिंग रोड के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इस रिंग रोड के बन जाने से शहर की भीड़ कम होगी और लोगों का समय व दूरी दोनों बचेंगे. विभाग ने इस परियोजना को छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

प्रस्तावित रिंग रोड नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रोड से शुरू होकर गांव खेड़ला के पास नूंह–अलवर नेशनल हाईवे तक बनाया जाएगा. इसकी कुल लंबाई करीब 2.70 किलोमीटर होगी. इस सड़क के बनने से खासतौर पर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी. अभी उन्हें शहर के मुख्य और भीड़भाड़ वाले रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे काफी समय बर्बाद होता है. रिंग रोड बनने के बाद अस्पताल तक सीधा और छोटा रास्ता मिल जाएगा.

साढ़े चार करोड़ रुपए का खर्चा

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में यह सड़क स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी बेहद अहम साबित होगी. आपातकालीन सेवाओं को भी इससे तेजी मिलेगी और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस रिंग रोड के निर्माण पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 

जाम से मिलेगी राहत

सड़क निर्माण के लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा और समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इस रिंग रोड के बनने से तावडू और भिवाड़ी की ओर से आने वाले वाहन बिना नूंह शहर में घुसे सीधे अलवर जा सकेंगे. इसी तरह अलवर से तावडू और भिवाड़ी जाने वालों को भी शहर की भीड़ से राहत मिलेगी. खासकर भारी वाहनों के लिए यह मार्ग बहुत फायदेमंद रहेगा.

फिलहाल नूंह-अलवर हाईवे पर बस अड्डा, अड़बर चौक और शहीदी तिरंगा पार्क के आसपास अक्सर लंबा जाम लग जाता है. रिंग रोड बनने के बाद भारी वाहन शहर से बाहर निकल जाएंगे, जिससे मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा और आम लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी.