menu-icon
India Daily

हरियाणा की कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, रोहतक का एक युवक गंभीर रूप से घायल, कांग्रेस ने बताया प्रदेश में 'जंगल राज'

हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को पहले भिवानी के अस्पताल और फिर रोहतक पीजीआईएमएस रेफर किया गया. इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि इसे लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Symbolic Image
Courtesy: web

अदालत जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर फायरिंग की इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश में टीमें बना दी गई हैं. वहीं विपक्ष ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे ‘जंगल राज’ करार दिया है.

भिवानी पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब रोहतक जिले के मोखरा गांव निवासी लवजीत कोर्ट परिसर में एक कुर्सी पर बैठे हुए थे. अचानक कुछ अज्ञात बदमाश आए और उन पर गोलियां चला दीं. गोलियों की आवाज़ से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. लवजीत गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ ज़मीन पर गिर पड़े.

पुलिस की कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद लवजीत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) रोहतक रेफर कर दिया. भिवानी डीएसपी (मुख्यालय) ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. एक टीम रोहतक भेजी गई है जो घायल लवजीत का बयान दर्ज करेगी, जैसे ही उनकी तबीयत अनुमति देगी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लवजीत कोर्ट क्यों आए थे.

कांग्रेस का BJP पर हमला

घटना के बाद विपक्षी कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हरियाणा में ‘जंगल राज’ कायम हो चुका है. उन्होंने कहा, 'आज भिवानी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें रोहतक का एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया.' सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा को गुंडों, बदमाशों और माफियाओं के हवाले कर दिया है, जिससे जनता की जान-माल पूरी तरह असुरक्षित हो चुकी है.

जांच जारी, सवाल बरकरार

फिलहाल पुलिस इस वारदात के पीछे की साज़िश और कारणों की तहकीकात कर रही है. हालांकि, यह घटना न्यायालय परिसर जैसी सुरक्षित जगह पर हुई है, जिससे आम लोगों और वकीलों के बीच भी दहशत का माहौल है. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है और इस मामले की सच्चाई सामने आती है.