menu-icon
India Daily

हरियाणा में होगी नौकरी की भरमार, ये कंपनी लगाने जा रही अपना प्लांट

Haryana Job: हरियाणा के लोगों के लिए एक ऐसी खबर आई है जिससे नौकरियों की भरमार लग जाएगी. दरअसल, सोनीपत के खरखौदा IMT यानी इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है और जल्द ही बढ़ने भी वाला है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Job in haryana

 

Haryana Job: हरियाणा के लोगों के लिए एक ऐसी खबर आई है जिससे नौकरियों की भरमार लग जाएगी. दरअसल, सोनीपत के खरखौदा IMT यानी इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है और जल्द ही बढ़ने भी वाला है. बता दें कि जापान की लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी यहां अपना नया प्लांट लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहा है. 

बता दें कि सुजुकी ने खरखौदा IMT में 100 एकड़ जमीन खरीदी है. इब इस जमीन पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है. यह नया प्लांट टू-व्हीलर की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए बनाया जा रहा है. इसके लिए भूमि-पूजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस प्रोजेक्ट के पहले स्टेप के तहत 100 एकड़ जमीन पर सफाई का काम शुरू हो चुका है जिससे निर्माण कार्य बिना किसी रुकावट के चल सके. 

मारूति के बाद सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल इनवेस्टमेंट:

खरखौदा IMT में मारुति के बाद सुजुकी का यह प्लांट सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निवेश होगा. मारूति ने यहां 800 एकड़ में अपना प्लांट बनाने का फैसला किया है. वहीं, सुजुकी का नया प्लांट 100 एकड़ में बनाया जाएगा, जो मुख्य रूप से टू-व्हीलर व्हीकलों का प्रोडक्शन करेगा. इसके अलावा, यूनो मिंडा कंपनी भी 95 एकड़ जमीन पर अपना प्लांट बना रही है.

HSIIDC (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला ने बताया, सुजुकी ने अपने प्लांट के लिए भूमि पूजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही, निर्माण का काम काफी तेजी से शुरू हो रहा है जिससे इस प्रोजेक्ट का काम जल्द से जल्द पूरा हो सके. इसके बाद से लोगों के लिए नौकरी की लाइन लगने की तैयारी हो जाएगी.