menu-icon
India Daily

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, हादसे का वीडियो आया सामने

हरियाणा के अंबाला में हुई ये घटना वायुसेना के नियमित प्रशिक्षण के दौरान हुई, लेकिन पायलट की तत्परता और साहस के कारण बड़ा नुकसान टल गया. हालांकि, अब जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, हादसे का वीडियो आया सामने
Courtesy: Social Media

हरियाणा के अंबाला जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार (7 मार्च) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने अंबाला एयरबेस से एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरने के बाद यह दुर्घटना लगभग 3.45 बजे हुई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि विमान हादसे के बाद टुकड़ों में बंट गया. जिसके बाद विमान के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे की जानकारी वायुसेना की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर दी गई है.

पायलट ने सुरक्षित रूप से किया बाहर निकलने का प्रयास

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने पुष्टि की कि पायलट विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहा. वायुसेना ने एक बयान में कहा, "इंडियन एयर फोर्स का एक जगुआर विमान अंबाला में आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, पायलट ने विमान को जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर करते हुए सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफलता प्राप्त की है.

IAF ने दुर्घटना की जांच के दिए आदेश

फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. वायुसेना ने अपनी ओर से दुर्घटना की पूरी जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.