menu-icon
India Daily

शख्स ने लिव इन पार्टनर को बीच सड़क पर गोलियों से भूना, शव के पास बैठकर किया फेसबुक लाइव, सामने आया खौफनाक वीडियो

नंदिनी शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी लेकिन इसके बावजूद वह अरविंद के साथ पिछले डेढ़ साल से लिव इन में रह रही थी. वहीं अरविंद भी शादीशुदा था और हर हाल में नंदिनी को पाना चाहता था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Gwalior, a man shot his live-in partner in the middle of the road, video surfaced
Courtesy: x

MP Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. रूप सिंह स्टेडियम रोड पर शुक्रवार दोपहर को एक महिला, नंदिनी को उसके लिव-इन पार्टनर अरविंद परिहार ने क्रूरता से गोलियों से छलनी कर दिया. यह पहली बार नहीं था जब अरविंद ने नंदिनी की जान लेने की कोशिश की हो. लगभग 10 महीने पहले भी उसने नंदिनी पर जानलेवा हमला बोला था, लेकिन तब किस्मत ने साथ दिया लेकिन इस बार अरविंद अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब हो गया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस हत्याकांड ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. अगर इतना पुराना विवाद था, तो दोनों एक साथ क्यों रह रहे थे?

नंदिनी, जो पहले से शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी, आखिर अरविंद के जाल में कैसे फंस गई? पुलिस जांच में अभी कई रहस्य खुलने बाकी हैं, जो इस मामले को और भी जटिल बनाते जा रहे हैं.

शादी के बाद भी नंदिनी को भुला नहीं पाया अरविंद

ग्वालियर पुलिस के अनुसार, अरविंद और नंदिनी का रिश्ता वर्षों पुराना था, लेकिन शादी का सपना कभी पूरा न हो सका. अरविंद अपनी शादी के बावजूद नंदिनी को भुला नहीं पाया. 'साम दाम दंड भेद' की नीति अपनाते हुए उसने नंदिनी को अपने साथ लिव-इन रिलेशनशिप में बांध लिया लेकिन सवाल यह उठता है कि जब दोनों साथ रह रहे थे, तो अरविंद ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया? आखिर नंदिनी को सड़क पर ही क्यों मौत के घाट उतारा गया?

डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे दोनों

जांच में सामने आया है कि शादी के बाद डेढ़ साल से वे लिव-इन में थे, लेकिन रिश्ता जल्दी ही बिगड़ गया. नंदिनी ने लगभग एक साल पहले अरविंद पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. नंदिनी ने पुलिस को दी गई शिकायतों में उसने बताया था कि अरविंद उसे और उसके परिवार को धमकियां देता है, परेशान करता रहता है. अरविंद की दोस्त पूजा सोशल मीडिया पर नंदिनी की फर्जी और अश्लील तस्वीरें व वीडियो वायरल करती थी.

हर हाल में नंदिनी को वापस पाना चाहता था अरविंद

पुलिस जांच से पता चला कि अरविंद नंदिनी को किसी भी हाल में वापस हासिल करना चाहता था. उसने धमकी दी थी कि अगर वह उसके पास वापस नहीं लौटी, तो उसे जान से खत्‍म कर देगा. नंदिनी ने जब अरविंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, तब उसने बदला लेने की कोशिश की. 

की थी कार से कुचलने की नाकाम कोशिश

नंदिनी, उसका बेटे और मां जब पुलिस स्‍टेशन से लौट रहे थे, तब अरविंद ने उनको कार से कुचलने की कोशिश की थी. इस दौरान एक शख्‍स ने अरविंद की कार के आगे अपनी कार लगा दी थी, जिससे नंदिनी और उसका परिवार बच गया था लेकिन इस बार अरविंद ने नंदिनी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी ने शव के पास बैठकर फेसबुक लाइव तक किया, जहां उसने नंदिनी के कथित 'करतूतों' का खुलासा करने की कोशिश की. पुलिस को उसे पकड़ने के लिए आंसू गैस तक छोड़नी पड़ी.

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस हत्याकांड ने घरेलू हिंसा और लिव-इन रिलेशनशिप के खतरों पर फिर से बहस छेड़ दी है. नंदिनी का परिवार सदमे में है, जबकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. क्या यह सिर्फ व्यक्तिगत विवाद था या इससे गहरा राज छिपा है? आने वाले दिनों में कोर्ट में चल रहे पुराने केसों से और खुलासे हो सकते हैं. ग्वालियर पुलिस ने मामले में हत्या, धमकी और ब्लैकमेलिंग के आरोप दर्ज कर लिए हैं.