हरियाणवी मॉडल शीतल का नहर में मिला शव, बदमाशों ने की गला रेतकर हत्या
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने वाली 23 वर्षीय मॉडल शीतल की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव खांडा गांव के पास रिलायंस नहर से बरामद हुआ.

Haryanvi Model Sheetal: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने वाली 23 वर्षीय मॉडल शीतल की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव खांडा गांव के पास रिलायंस नहर से बरामद हुआ.
पुलिस के अनुसार, शीतल पानीपत की रहने वाली थी और 14 जून को गांव अहर में एक एलबम की शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद से लापता हो गई. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
नहर में मिला शव
कुछ दिनों बाद, शीतल का शव रिलायंस नहर में बहता हुआ मिला, जिसे देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में सामने आया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. DSP सोनीपत ने कहा है कि यह एक सुनियोजित हत्या हो सकती है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. शीतल की बहन नेहा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कई सालों से हरियाणवी एलबमों में बतौर मॉडल काम कर रही थी. उसे कभी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में उसकी इस तरह की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर
शीतल की हत्या से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में गहरा शोक है. सोशल मीडिया पर लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपियों को सख्त सजा देने की अपील कर रहे हैं.
Also Read
- कौन हैं महेश जिरावाला? अहमदाबाद विमान हादसे में लापता हुए फिल्म निर्माता के बारे में जानें सबकुछ
- PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बोले– 'इस सम्मान को हमारी मित्रता को समर्पित करता हूं'
- Indian students stranded in Iran: ईरान में फंसे 10000 भारतीय छात्रों की होगी वतन वापसी, जमीनी रास्तों से निकाला जाएगा बाहर



