menu-icon
India Daily

हरियाणा: 1 नवंबर से महिलाओं के खाते में आएगा लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त, इससे पहले पूरा करना होगा ये काम

हरियाणा में 1 नवंबर से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त के तहत पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए जरूरी है कि एप पर आवेदन का स्टेटस 'Completed' दिखे.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
CM Nayab Saini India daily
Courtesy: @cmohry x account

हरियाणा: हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाखों महिलाओं के खाते में पहली किस्त के रूप में 2100 रुपये भेजे जाने की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है. सरकार के अनुसार, जिन पात्र महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन पूरा कर लिया है और जिनका स्टेटस 'Completed' दिखा रहा है, उनके खाते में 2100 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी.

यह योजना राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. हरियाणा सरकार ने 25 सितंबर को इसके लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया था, जिसके माध्यम से पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. पहले चरण में ऐसे परिवारों की महिलाएं लाभ के लिए पात्र हैं जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है.

कब से आएगा खाते में पैसा?

महिलाएं यह जानने के लिए कि 1 नवंबर को उनके खाते में पैसा आएगा या नहीं, मोबाइल एप पर 'Track Application' के जरिए अपना स्टेटस चेक कर सकती हैं. अगर स्टेटस में 'Completed' लिखा है, तो यह संकेत है कि उनकी पहली किस्त मंजूर हो चुकी है. लेकिन अगर 'Submit' लिखा आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आवेदन की प्रक्रिया अधूरी है और राशि नहीं आएगी.

जानें क्या है प्रॉसेस?

इसके अलावा, योजना में एक विशेष विकल्प दिया गया है जिसमें महिलाएं यह तय कर सकती हैं कि उन्हें पूरी 2100 रुपये की राशि चाहिए या वे स्वेच्छा से कम राशि भी स्वीकार कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें एप में 'Update Scheme Benefit Amount' पर क्लिक कर अपनी जानकारी अपडेट करनी होती है. पूरा प्रोसेस करने के बाद ही उनका स्टेटस 'Completed' में बदल जाता है, जो भुगतान के लिए अनिवार्य है.

किसको इस योजना का नहीं मिलेगा लाभ?

सरकार के अनुसार, लगभग 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है. हालांकि, यह भी साफ किया गया है कि जिन महिलाओं को पहले से किसी अन्य सामाजिक योजना के तहत पेंशन या सहायता मिल रही है, उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

जानें कौन सी हैं ये योजनाएं?

इन योजनाओं में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी शरणार्थी परिवार सहायता योजना, बौना भत्ता योजना, तेजाब पीड़ित महिला सहायता योजना, विधवा व अविवाहित पेंशन योजना और पद्म अवार्डी के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना शामिल हैं.