menu-icon
India Daily

फरीदाबाद में AC ने ले ली जान, एक ही कमरे में सोए पति-पत्नी और बेटी का भी दम घुटा

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक एयर कंडीशनर की बाहरी इकाई में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. पति, पत्नी और उनकी बेटी की घर के अंदर दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Three people died due to AC fire in Faridabad
Courtesy: X

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दुखद घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की एयर कंडीशनर (एसी) की बाहरी यूनिट में आग लगने से दम घुटने के कारण मौत हो गई. वहीं, मृतकों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और उनकी बेटी सुजान के रूप में हुई है. फिलहाल, इस, परिवार के बेटे आर्यन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के गेट नंबर 10 में स्थित एक फ्लैट में हुआ. शुरुआती जांच के अनुसार, एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण पहली मंजिल पर आग लग गई. आग तेजी से फैल गई, जिससे घना धुआं पूरे घर में भर गया. परिवार ने भागने की कोशिश की, लेकिन दूसरी मंजिल पर घने धुएं के कारण फंस गया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस घटना पर स्थानीय अधिकारी ने बताया कि “परिवार ने बचने का प्रयास किया, लेकिन धुएं की वजह से वे फंस गए. इस हादसे में सचिन, रिंकू, उनकी बेटी सुजान और उनके पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी. आर्यन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें

फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटना की जांच कर रही हैं, ताकि शॉर्ट सर्किट के कारणों का पता लगाया जा सके. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,“हम इस हादसे की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.