menu-icon
India Daily

Gurugram Metro Project: गुरुग्राम ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा! 27 नए मेट्रो स्टेशन से दिल्ली-नोएडा कनेक्टिविटी भी होगी सुपरफास्ट, चेक करें फुल रूट

Gurugram Metro Project: गुरुग्राम आईटी हब, बीपीओ और 250 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों का गढ़ है. यहां 19 से ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स भी मौजूद हैं. ऐसे में नया मेट्रो नेटवर्क न सिर्फ ट्रैफिक कम करेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gurugram Metro Project
Courtesy: Pinterest

Gurugram Metro Project: जब भी हम किसी जगह नौकरी के लिए जाते हैं तो दिमाग में एक बात जरूर घूमती है कि आना जाना कैसे होगा. जो लोग गुरुग्राम में जॉब करते हैं और रहते कहीं और हैं वो लोग ये जरुर सोचते होंगे. जो लोग गुरुग्राम में रहते हैं वो उनके लिए नोएडा आने के लिए सोचना पड़ता है. लेकिन आपकी ये टेंशन बहुत जल्द दूर होने वाली है. ट्रैफिक जाम से परेशान यात्रियों को अब राहत मिलने वाली है, क्योंकि यहां 27 नए मेट्रो स्टेशन बनने जा रहे हैं. ये खबर लोगों के लिए किसी त्योहारी तोहफे से कम नहीं.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी है. लगभग 28.5 किलोमीटर लंबाई होगी. इस मेट्रो कॉरिडोर के बनने से गुरुग्राम के साथ-साथ दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद तक सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी.लोगत की बात करें तो इस प्रोजेक्ट पर लगभग 5500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में चार साल लगेंगे. सरकार का अंदाजा है कि इससे 25 लाख की आबादी को डायरेक्ट फायदा होगा.

गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर की डिटेल

नई मेट्रो लाइन मिलेनियम सिटी सेंटर से शुरू होकर साइबर सिटी और द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगी. इस दौरान रास्ते में सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार और पालम विहार जैसे अहम इलाकों पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किलोमीटर की मेट्रो लाइन भी बनेगी. गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के मुताबिक, हर साल करीब 7.5 लाख यात्री इस नई लाइन से सफर करेंगे.

मिलेनियम सिटी की नई पहचान

गुरुग्राम आईटी हब, बीपीओ और 250 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों का गढ़ है. यहां 19 से ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स भी मौजूद हैं. ऐसे में नया मेट्रो नेटवर्क न सिर्फ ट्रैफिक कम करेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. इससे प्रदूषण घटेगा और लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा.

देशभर में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार

भारत में मेट्रो का जाल तेजी से फैल रहा है. जहां 2014 तक सिर्फ 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क था, वहीं आज 24 शहरों में 1066 किलोमीटर तक यह फैल चुका है. करीब 970 किलोमीटर की मेट्रो परियोजनाओं पर अभी काम चल रहा है. मुंबई, कानपुर, लखनऊ, पटना और गोरखपुर जैसे शहरों में भी मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है. गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट इसी विकास यात्रा का हिस्सा है, जो देश के स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तस्वीर बदलने वाला है.

27 नए मेट्रो स्टेशन की लिस्ट करें चेक

हुडा सिटी सेंटर
सेक्टर 45
सेक्टर 47
साइबर पार्क
सेक्टर 48
सुभाष चौक
सेक्टर 72ए
हीरो होंडा चौक

उद्योग विहार फेज 6

सेक्टर 37
सेक्टर 10
बसई गांव
सेक्टर 7
सेक्टर 9
सेक्टर 4
सेक्टर 5
अशोक विहार
सेक्टर 3
बजघेरा रोड
पालम विहार

पालम विहार एक्सटेंशन

सेक्टर 22
सेक्टर 23ए

उद्योग विहार फेज 4

उद्योग विहार फेज 5

साइबर सिटी

द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर 101