Haryana Farmers News: हर किसान को उसका हिस्सा मिलेगा! हरियाणा सरकार का नया नियम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे
Haryana Farmers News: हरियाणा सरकार ने भूमि विवादों को सुलझाने के लिए नया कानून लागू किया है. इससे संयुक्त परिवारों के बीच भूमि बंटवारे की प्रक्रिया आसान होगी और सालों पुराने विवाद जल्दी सुलझ सकेंगे.
Haryana Farmers News: हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए 'हरियाणा भूमि राजस्व (संशोधन) अधिनियम' लागू कर दिया है. यह कानून खास तौर पर उन किसानों के लिए फायदेमंद है, जो सालों से पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर परेशान हैं. अब इस नए नियम से जमीन के मालिकाना हक को लेकर चल रही जटिलताओं का हल जल्दी और आसान होगा.
अक्सर देखा गया है कि एक ही जमीन के कई मालिक होते हैं—जैसे भाई-बहन या अन्य रिश्तेदार. अगर कोई एक सदस्य जमीन के बंटवारे के लिए तैयार नहीं होता, तो पूरी प्रक्रिया अटक जाती थी. लेकिन अब नए कानून के तहत, सहमति न होने पर भी सरकार बंटवारे की प्रक्रिया पूरी कर सकेगी.
तेज और पारदर्शी प्रक्रिया
यह अधिनियम बंटवारे की प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाएगा. अब अधिकारियों को कानूनी ताकत मिलेगी कि वे बिना देरी के सही मालिकों को उनका हिस्सा दें. इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि भ्रष्टाचार की संभावना भी कम हो जाएगी.
डॉ. मिश्रा ने दी जानकारी
राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया, 'यह कानून भूमि प्रशासन को सरल और नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे अदालतों में लंबित मामले घटेंगे और किसानों को जल्दी न्याय मिलेगा.'
किसानों को मिलेगा पूरा हक
अब हर किसान को अपनी ज़मीन के हिस्से पर पूरा अधिकार मिलेगा. वह स्वतंत्र रूप से उस ज़मीन का उपयोग खेती, निर्माण या अन्य कार्यों के लिए कर सकेगा. इससे किसानों को आत्मनिर्भर बनने में भी मदद मिलेगी. नया कानून किसानों को कोर्ट-कचहरी की भागदौड़ से बचाएगा. अब बंटवारे की प्रक्रिया सरकारी स्तर पर ही निपटा दी जाएगी. सरकार खुद इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाएगी.
इस बदलाव से साफ है कि हरियाणा सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और समाधान की दिशा में मजबूत कदम उठा रही है.
और पढ़ें
- 16 साल की नाबालिगों की शादी की योजना फ्लॉप, सहेली के एकतरफा प्रेमी ने किया रूह कंपाने वाला हमला
- Faridabad murder case: पहले कत्ल फिर 'दृश्यम' फिल्म की तरह बहु की बॉडी को छिपाया, फरीदाबाद मर्डर मिस्ट्री का कैसे खुला राज?
- डॉक्टर या दानव? गोद ली बच्ची को बेरहमी से पीटा, मां देखती रही, वीडियो देख खौलेगा आपका भी खून