'10 दिन के भीतर शपथ पत्र जमा कराएं', कर्नाटक के बाद अब हरियाणा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

दो दिन पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीचेपी को फायदा पहुंचाने के लिए वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इसको लेकर सबूत भी पेश किये थे. राहुल गांधी ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग ने वोटो में बड़े पैमाने पर धांधली की.

Sagar Bhardwaj

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया वोट चोरी के आरोपों पर अब हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनसे साइन किया हुआ शपथपत्र मांगा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पत्र लिखकर राहुल गांधी से अनुरोध किया गया है कि वे दस दिनों के भीतर अपने आरोपों को लेकर एक हस्ताक्षरित शपथ पत्र/घोषणा पत्र कार्यालय में जमा करें, ताकि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके.

निर्वाचन आयोग का पत्र

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में स्पष्ट किया कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के संदर्भ में औपचारिक प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है. पत्र में कहा गया है, "आपसे अनुरोध है कि दस (10) दिनों के भीतर हस्ताक्षरित शपथ पत्र/घोषणा पत्र कार्यालय में जमा करें, ताकि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके." 

राहुल गांधी ने लगाए थे वोट चोरी के आरोप

बता दें कि दो दिन पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीचेपी को फायदा पहुंचाने के लिए वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इसको लेकर सबूत भी पेश किये थे. राहुल गांधी ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग ने वोटो में बड़े पैमाने पर धांधली की. हालांकि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया और अब उनसे उनके आरोपों पर सबूत मांगे हैं. इससे पहले कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी राहुल गांधी से उनके आरोपों पर सबूत मांगे थे.