Haryana ASI Death Case: IPS पूरन की पत्नी की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े एएसआई के परिजन, नहीं किया शव का अंतिम संस्कार

Haryana ASI Death Case: संदीप ने अपनी एक वीडियो में आरोप लगाया कि उन्होंने भ्रष्टाचार और अन्य अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न सहा। उन्होंने विशेष रूप से दिवंगत IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक के परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक पूरण की पत्नी गिरफ्तार नहीं होती.

Social media
Kanhaiya Kumar Jha

Haryana ASI Death Case: हरियाणा में बीते दिनों IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद अब एक ASI ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. खास बात यह है कि ASI ने अपने सुसाइड नोट में मृत  IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और अपनी मौत के बाद न्याय की मांग की है. वही अब परिजन इस मामले में वाय पूरन कुमार की पत्नी की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़ गए हैं. परिजनों ने गिरफ्तार नहीं होने तक अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है. 

दरअसल, रोहतक में साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. लाठर ने आरोप लगाया है कि एडीजीपी का स्टाफ अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्ट था. उनका दावा है कि अधिकारी भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति कर रहा था, जाति के आधार पर उनका तबादला कर रहा था. लाठर ने आगे आरोप लगाया कि सभी लोग पैसे के लेन-देन में शामिल थे. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

चचेरे भाई ने कहा- पूरन की पत्नी और उसके समर्थकों पर तत्काल केस दर्ज किया जाना चाहिए

इस मामले में संदीप के चचेरे भाई शीशपाल आर्य ने कहा कि पूरन की पत्नी और उसके समर्थकों पर तत्काल केस दर्ज किया जाना चाहिए. उनकी गिरफ्तारी के बिना हमारे परिवार का न्याय अधूरा रहेगा. हम संदीप की आत्महत्या को स्वीकार नहीं करते. हमारा मानना है कि उन्हें दबाव डालकर मौत के लिए मजबूर किया गया. शीशपाल ने कहा कि अगर संदीप ने खुद को गोली मारी होती तो कम से कम वह धरने पर बैठे 5-7 लोगों को ही निशाना बनाते. पर ऐसा नहीं हुआ. इसलिए हमें संदेह है कि उनकी मौत स्वाभाविक नहीं थी.

वसूली के आरोप में पूरन कुमार के गनमैन की हुई थी गिरफ्तारी, मामले के जांच अधिकारी थे संदी

बता दें कि पूरन कुमार के गनमैन को हाल ही में वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच एएसआई संदीप कर रहे थे. वही पहले पूरन कुमार और अब एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. 7 अक्टूबर को IPS पूरन कुमार ने अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी जांच जारी है. इसी बीच एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से इस पुरे मामले में नया मोड़ आ गया है.