Budget 2026

 10 ट्रेनें 1 सितंबर को रद्द, बाढ़ बनी मुसिबत, यात्रियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि जम्मू मंडल भारी बर्षा हो रही है. बारिश के कारण कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर कुछ तकनीकी समस्या है. इसे देखते हुए ट्रेन कैंसिल किए गए.

Social Media
Gyanendra Sharma

हरियाणा से गुजरने वाली 10 ट्रेनें 1 सितंबर को कैंसल रहने वाली है. रेलवे ने ये फैसला पंजाब में आई बाढ़ को देखकर किया है. ये ट्रेनें जम्मू से चलकर हरियाणा और पंजाब के रास्ते राजस्थान तक जाती हैं. ट्रेन कैंसिल होने से कई जिलों के लोगों को परेशानी हो सकती है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि जम्मू मंडल भारी बर्षा हो रही है. बारिश के कारण कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर कुछ तकनीकी समस्या है. इसे देखते हुए ट्रेन कैंसिल किए गए. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सुधार के बाद फिर से ट्रेन फिर से शुरू हो जाएंगी.

पंजाब-जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 1 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने UAE दौरा रद्द कर दिया है. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में खराब मौसम पूर्वानुमान और वर्तमान में पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए यह दौरा रद्द किया गया है

रद्द रेल सेवाएं

बाडमेर-जम्मूतवी

जम्मूतवी-बाडमेर

भगत की कोठी - जम्मूतवी

जम्मूतवी-भगत की कोठी

अजमेर-जम्मूतवी

जम्मूतवी-अजमेर

जम्मूतवी-साबरमती

साबरमती-जम्मूतवी

एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनस

जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस