menu-icon
India Daily

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की गला घोंटकर की हत्या, गड्ढे में दफनाया शव, यूट्यूब से सीखी थी शव को ठिकाने लगाने की तरकीब

गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां मध्य प्रदेश के 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' की तर्ज पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
GURUGRAM WIFE
Courtesy: X

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां मध्य प्रदेश के 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' की तर्ज पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक विक्रम की पत्नी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इससे पहले उसके प्रेमी रविंद्र सहित तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. जांच में सामने आया कि सोनी और रविंद्र ने यूट्यूब पर हत्या और शव ठिकाने लगाने के तरीके सीखे थे.

पुलिस जांच में पता चला कि सोनी और रविंद्र के बीच पिछले एक साल से अवैध संबंध थे. विक्रम के इस रिश्ते का विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. रविंद्र ने अपने दो साथियों, मनीष और फरियाद, को मेरठ से बुलाया और 27 जुलाई को विक्रम का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई और शव को मोहम्मदपुर गांव में दफना दिया गया. 

पत्नी की चाल: गुमशुदगी और झूठा रेप का आरोप

सोनी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले 28 जुलाई को पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की. इसके बाद 31 जुलाई को उसने रविंद्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर एक और केस दर्ज करवाया. सोनी ने दावा किया, "रविंद्र ने मार्च में मेरे साथ दुष्कर्म किया और विडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. उसने धमकी दी कि अगर मैंने किसी को बताया तो विडियो वायरल कर देगा और मेरे पति को उठवा लेगा." हालांकि, पुलिस को उसकी कहानी पर शक हुआ और जांच में उसकी संलिप्तता सामने आई.

परिजनों का शक और पुलिस की कार्रवाई

विक्रम के परिजनों ने शुरुआत से ही सोनी पर हत्या में शामिल होने का शक जताया था. उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच तेज की और सोनी को हिरासत में लिया. पूछताछ में सोनी ने स्वीकार किया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस सूत्रों ने बताया, "पति-पत्नी के बीच रविंद्र को लेकर अक्सर विवाद होता था." पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और फरेंसिक सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया.

शव दफनाने में सहयोगी भी गिरफ्तार

पुलिस ने रविंद्र के मुंहबोले चाचा, 60 वर्षीय संतरपाल को भी गिरफ्तार किया, जिसने मोहम्मदपुर में शव दफनाने के लिए गड्ढा खोदा था. संतरपाल गाय-भैंसों का रखरखाव करता है और रविंद्र के कहने पर उसने यह काम किया. पुलिस ने रविंद्र की निशानदेही पर 5 दिन बाद जमीन खोदकर शव बरामद किया.

यूट्यूब से सीखा हत्या का तरीका

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनी और रविंद्र ने यूट्यूब पर हत्या और शव ठिकाने लगाने के तरीके देखे थे. सोनी की बेटी ने रविंद्र को अपनी मां के साथ विडियो देखते हुए देखा और यह बात विक्रम को बता दी. इसके बाद दोनों ने विक्रम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. सोनी पूरे समय फोन पर रविंद्र के संपर्क में थी और साजिश में पूरी तरह शामिल थी.