menu-icon
India Daily

बिना हेलमेट फॉर्च्यूनर चलाने पर चालान, जानें कहां की ट्रैफिक पुलिस ने किया ये अनोखा कारनामा, अब दे रही है ये सफाई

झज्जर के बहादुरगढ़ के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पास फॉर्च्यूनर कार है, लेकिन उन्होंने कभी भी इस कार को लेकर गुरुग्राम नहीं गए. इसके बावजूद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया.

princy
Edited By: Princy Sharma
बिना हेलमेट फॉर्च्यूनर चलाने पर चालान, जानें कहां की ट्रैफिक पुलिस ने किया ये अनोखा कारनामा, अब दे रही है ये सफाई
Courtesy: Pinterest

Police Issued Challan Of Fortuner Car Owner: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर चालान भेज दिया. इस ट्रैफिक चालान में चौंकाने वाली बात यह है कि एक मोटरसाइकिल का फोटो भी अटैच किया गया है, जबकि चालान गाड़ी का था. इसके अलावा, इस 1000 रुपये के चालान को भरने के लिए सात दिन का समय भी दिया गया है. इस अजीबोगरीब घटना के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक को काफी हैरानी हुई और उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से चालान रद्द करने की मांग की है.

फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक ने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह करीब 10:57 बजे उनका चालान काटा गया. इसमें गाड़ी नंबर की पहचान भी गलत की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी का नंबर गलत डालकर चालान अपलोड किया, जबकि फोटो एक मोटरसाइकिल का था. यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रैफिक पुलिस ने गलती से फॉर्च्यूनर गाड़ी का चालान काटकर मोटरसाइकिल का फोटो जोड़ दिया. इस वजह से अब गाड़ी के मालिक को ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत तरीके से चालान भेजा गया है.

चालान रद्द करने की मांग

फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक ने पुलिस से इस गलती को सुधारने और चालान रद्द करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर यह चालान भरना पड़ा तो उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे. गाड़ी मालिक का कहना है कि उन्हें इस चालान के बारे में फोन पर आए मैसेज से पता चला, जिसमें बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने का हवाला दिया गया था. जबकि वह गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान हेलमेट पहनने की कोई आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों से मदद मांगी है, लेकिन अब तक उनका चालान रद्द नहीं हुआ है.

पुलिस की सफाई

इस मामले पर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह सब उनकी लापरवाही के कारण हुआ है और गलती से मोटरसाइकिल का फोटो अपलोड किया गया है. पुलिस ने इसे सुधारने की बात की है, लेकिन गाड़ी के मालिक का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को उठाया है और अभी तक कोई हल नहीं निकला है.