Gurugram Rain: गुरुग्राम में 2 अगस्त शानिवार के रात हुई तेज बारिश से लोग हाल बेहाल हैं. रातभर बादल बरसने के वजह से कई सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके कारण बाढ़ के हालात नजर आ रहे हैं. बारिश ने एक बार फिर दिखा दिया कि शहर की जल निकासी व्यवस्था कितनी कमजोर है.
तेज बारिश के चलते घर के अंदर तक पानी घुस आया है. गुरुग्राम के पॉश इलाके जैसे सुशांत लोक, सेक्टर 55, 56, 57, राजेंद्र पार्क, सेक्टर 104 और 105 में लोग अपने घर में कैद बैठे हैं. रेलवे रोड, पटौदी रोड, चौमा रोड और ओल्ड दिल्ली रोड जैसी व्यस्त सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं और जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.
सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि बरसाती नालों की सफाई समय पर नहीं की गई और अधूरी ड्रेनेज व्यवस्था की वजह से बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है. हालत यह है कि लोगों को घुटनों तक पानी में चलना पड़ रहा है. वीकेंड पर भी लोग घरों से निकल नहीं पाए, और सोशल मीडिया पर लोग वीडियो और तस्वीरें शेयर कर प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं. नगर निगम का दावा है कि उनकी टीमें पानी निकालने के काम में जुटी हैं, लेकिन हालात यह बताते हैं कि प्रयास नाकाफी हैं.
दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का असर दिखा. दिल्ली के विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, एम्स, पंचकुइयां मार्ग जैसे इलाकों में भी जलभराव हुआ. मौसम विभाग ने रविवार को भी तेज बारिश की चेतावनी दी है और कहा है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में बारिश जारी रह सकती है. बारिश ने न केवल प्रशासन की तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.