menu-icon
India Daily

हरियाणा सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में भारी बढ़ोतरी का ऐलान, इन किन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

हरियाणा सरकार ने पांचवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8% बढ़ाकर 466% से 474% कर दिया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होगी और कर्मचारियों को दिसंबर में मिलने वाले वेतन के साथ जुलाई से अक्टूबर तक चार महीने का एरियर भी दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana DA Hike India Daily
Courtesy: Pinterest

हरियाणा: हरियाणा ने अपने हजारों सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है. पांचवें वेतन आयोग के तहत, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 8% की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ, DA 466% से बढ़कर 474% हो गया है, जिससे कर्मचारियों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है. बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई से लागू होगा यानी कर्मचारियों को उनके नए वेतन के साथ कई महीनों का एरियर भी मिलेगा. 

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आधिकारिक तौर पर यह आदेश जारी किया. पांचवें वेतन आयोग के तहत सभी कर्मचारियों को नवंबर का वेतन दिसंबर में नए DA के साथ मिलेगा. इसके साथ ही, सरकार चार महीने का बकाया - जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर भी देगी, जिससे कर्मचारियों को त्योहारों के मौसम में अच्छा बोनस मिलेगा. 

DA में 5% की बढ़ोतरी

यह घोषणा छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के लिए इसी तरह की बढ़ोतरी के ठीक दो दिन बाद आई है. उनके DA में 5% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे यह 252% से बढ़कर 257% हो गया था. इससे पहले, 24 अक्टूबर को, हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की थी, जिससे यह 55% से बढ़कर 58% हो गया था. 

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

इन लगातार घोषणाओं से राज्य ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत प्रदान की है. हालांकि, एक महत्वपूर्ण बात यह है कि पांचवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि उनके महंगाई भत्ते में कोई वृद्धि नहीं की गई है. वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि पेंशनभोगियों के लिए बाद में एक अलग आदेश जारी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल उन्हें बढ़ी हुई राशि नहीं मिलेगी.

सैलरी स्लिप का इंतजार 

राज्य सरकार के इस कदम का उद्देश्य कर्मचारियों को बढ़ती मुद्रास्फीति और जीवन-यापन की लागत से निपटने में मदद करना है. पिछले कुछ हफ्तों में पांचवें, छठे और सातवें वेतन आयोगों के तहत कई बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ, हरियाणा ने अपने कर्मचारियों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कर्मचारी अब अपनी अगली सैलरी स्लिप का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और चार महीने का बकाया शामिल होगा साल खत्म होने से पहले एक स्वागत योग्य वित्तीय बढ़ावा.