menu-icon
India Daily

रेलवे कोच में गैंगरेप कर महिला को ट्रैक पर फेंका, ट्रेन से कटा पैर, हरियाणा में हैवानियत की हदें पार

हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक 35 वर्षीय महिला के साथ चलती ट्रेन के डिब्बे में गैंगरेप किया गया और बाद में उसे सोनीपत में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. इस दर्दनाक घटना में महिला का एक पैर कट गया. महिला अभी अस्पताल में इलाज करा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
gangrep
Courtesy: web

हरियाणा से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के साथ पहले गैंगरेप किया गया और फिर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. महिला 24 जून से लापता थी और दो दिन बाद उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. महिला के बयान के अनुसार, उसे पानीपत स्टेशन से बहला-फुसलाकर एक खाली ट्रेन के डिब्बे में ले जाया गया, जहां तीन लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की.

पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने उससे कहा कि वह उसके पति द्वारा भेजा गया है. महिला पर विश्वास कर उसने उस व्यक्ति के साथ जाना स्वीकार कर लिया. इसके बाद वह उसे एक खाली ट्रेन के डिब्बे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. थोड़ी देर बाद दो और लोग भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी उसके साथ बलात्कार किया.

दरिंदगी के बाद पटरियों पर फेंका

गैंगरेप के बाद आरोपियों ने महिला को सोनीपत ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इसी दौरान वहां से एक ट्रेन गुजर गई, जिससे महिला का एक पैर कट गया. स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने महिला की चीखें सुनीं और मौके पर पहुंचकर उसे ट्रैक से हटाया. इसके बाद उसे तुरंत सोनीपत जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

जांच के लिए SIT का किया गया गठन

पुलिस ने पहले महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. अब महिला के बयान के आधार पर गैंगरेप और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. एक ज़ीरो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे पानीपत रेलवे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है. रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर इस गंभीर मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है.

CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से की जा रही पूछताछ

घटना के बाद पानीपत के एसपी भूपेंदर सिंह और सोनीपत जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और उस स्थान की जांच की जहां महिला पाई गई थी. पुलिस आसपास के लोगों और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है. साथ ही रेलवे स्टेशन और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.