फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है, खासकर ओल्ड पुलिस स्टेशन एरिया की बसेलवा कॉलोनी में. एक 19 साल के कॉलेज स्टूडेंट ने लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. ब्लैकमेलर्स ने AI का इस्तेमाल करके पीड़ित की अश्लील फोटो और वीडियो बनाए थे. इस स्थिति से लड़का बहुत परेशान था. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पीड़ित, जिसकी पहचान राहुल के तौर पर हुई है, DAV कॉलेज में सेकंड ईयर का स्टूडेंट था और अपने परिवार के साथ बसेलवा कॉलोनी में रहता था. उसके पिता के मुताबिक, करीब दो हफ्ते पहले राहुल का मोबाइल फोन हैक हो गया था. हैक होने के बाद, कुछ लोगों ने AI का इस्तेमाल कर राहुल और उसकी बहनों की नकली न्यूड फोटो और वीडियो बनाए. फिर उन्होंने ये नकली इमेज और वीडियो WhatsApp पर भेजे और राहुल से करीब ₹20,000 मांगे.
आरोपियों ने पैसे न देने पर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक और वायरल करने की धमकी भी दी. लगातार ब्लैकमेलिंग की वजह से राहुल दिमागी तौर पर बहुत परेशान था. पिछले 15 दिनों में उसका बर्ताव बहुत बदल गया था वह ठीक से खा नहीं रहा था, मुश्किल से बोल पाता था और अपने कमरे में अकेला रहता था. शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल ने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खा लीं. जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसके परिवार वाले उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए और इलाज के दौरान मौत हो गई.
राहुल के पिता को अपने बेटे के मोबाइल फोन पर साहिल नाम के एक आदमी के साथ एक लंबी चैट मिली. चैट में साहिल ने राहुल को नकली न्यूड फोटो और वीडियो भेजे थे और पैसे मांगे थे. उनकी आखिरी बातचीत में, साहिल ने राहुल को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो सारा कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा.
साहिल के मैसेज में ऐसे शब्द थे जो राहुल को सुसाइड करने के लिए उकसाते थे. उसने यह भी बताया कि राहुल ने सुसाइड करने के लिए कौन सी चीज खा सकते हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि साहिल के साथ राहुल का एक और जानने वाला नीरज भारती भी शामिल हो सकता है. घटना वाले दिन राहुल को आखिरी बार नीरज से बात करते देखा गया था. परिवार को दोनों लोगों पर शक है और उनके नाम शिकायत दर्ज कराई है.
राहुल का परिवार असल में बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है लेकिन पिछले 50 सालों से फरीदाबाद में रह रहा है. राहुल के पिता ड्राइवर का काम करते हैं. राहुल उनके चार बच्चों में सबसे छोटा था, उसकी तीन बहनें और एक भाई है. ओल्ड पुलिस स्टेशन इंचार्ज विष्णु कुमार ने कन्फर्म किया कि पिता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है.