ASI Suicide Case: IPS पूरन कुमार की IAS पत्नी सहित 4 पर केस दर्ज, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे संदीप के परिजन
ASI Suicide Case: पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोहतक थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
ASI Suicide Case: रोहतक साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या से पहले गोली मारकर अपनी जान देनेवाले IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रषचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद ASI के परिजनों ने इस मामले में IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उनकी गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े थे और शव का अंतिम संस्कार भी रोक दिया था. जिसके बाद अब खबर है कि वाई. पूरन कुमार की IAS पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और ASI द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पूरन की पत्नी समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ASI संदीप के परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज़ हुआ है. पुलिस से की गई शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया था कि संदीप पर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे. घटना के बाद से ही परिवार न्याय की मांग कर रहा था और अंतिम संस्कार तक रोक दिया था.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोहतक थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. FIR में IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार, उनके विधायक भाई अमन रतन, गनमैन सुशील और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है.
सुसाइड से पहले ASI ने वीडियो जारी कर लगाए थे सनसनीखेज आरोप
दरअसल, रोहतक में साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में एएसआई ने मृत IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगाए थे. लाठर ने आरोप लगाया है कि एडीजीपी का स्टाफ अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्ट था. उन्होंने कहा कि वो भ्रष्ट अधिकारियों की नियुक्ति कर रहा था, जाति के आधार पर उनका तबादला कर रहा था. लाठर ने आगे आरोप लगाया कि सभी लोग पैसे के लेन-देन में शामिल थे.
IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार ने भी गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या
ASI की आत्महत्या से पहले 7 अक्टूबर को IPS अधिकारी वाय पूरन कुमार ने अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. जो सुसाइड नोट बरामद हुआ था, उसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए थे. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी, कि ASI की आत्महत्या ने इस पुरे मामले में नया मोड़ ला दिया है.
और पढ़ें
- Y Puran Suicide Case: IPS वाई. पूरन के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के लिए मिली मंजूरी, आखिर नौ दिनों बाद परिवार कैसे हुआ राजी; जानें
- Haryana ASI Death Case: IPS पूरन की पत्नी की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े एएसआई के परिजन, नहीं किया शव का अंतिम संस्कार
- 'IPS वाय पूरन पूरी तरह से भ्रष्ट था', सुसाइड से पहले ASI ने वीडियो जारी कर किया सनसनीखेज दावा