त्योहारों पर टिकटों की मारामारी और घर जाने की टेंशन खत्म! यात्रियों को गिफ्ट देते हुए रेलवे इन शहरों में दौड़ाएगा स्पेशल ट्रेनें

Festivel Special Trains: रेलवे ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, रेलवे ने त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर यह ट्रेनें कहां से और किस शहर तक चलने वाली हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Festivel Special Trains: त्योहारी सीजन नजदीक आते ही हर किसी के मन में अपने परिवार और अपनों के साथ समय बिताने की चाहत बढ़ने लगती है. खासकर दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर लोग अपने घर लौटना चाहते हैं. इस मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है ताकि लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकें.

भारतीय रेलवे ने इस बार त्योहारी सीजन को खास बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इन स्पेशल ट्रेनों को देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ने के लिए शुरू किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. ये ट्रेनें खास तौर पर उन रूट्स पर चलाई जाएंगी, जहां त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है. 

कहां-कहां चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?

रेलवे ने चंडीगढ़, अंबाला और सरहिंद जैसे प्रमुख स्टेशनों से लेकर बनारस, गोरखपुर, और दरभंगा तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल और बुकिंग की जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यात्री चाहें तो ऑनलाइन या रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं. 

यात्रियों के लिए खास सुविधाएं

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा है. अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर खास टिकट काउंटर खोले जाएंगे ताकि टिकट बुकिंग में कोई परेशानी न हो.

इसके अलावा स्टेशनों पर पीने का पानी, खानपान की सुविधा और पूछताछ केंद्र भी उपलब्ध होंगे. रद्द ट्रेनें भी बहालहाल ही में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. अच्छी खबर यह है कि रेलवे ने इनमें से कई ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है. इससे यात्रियों को पहुंचने में और आसानी होगी. 

कैसे लें जानकारी?

यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र से स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी ले सकते हैं. टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. ऐसे में रेलवे ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही यात्रियों को राहत देने के लिए कमर कस ली है.