Women Empowerment: नारी सशक्तिकरण से सशक्त होगा भारत, महिलाओं के सम्मान में प्रेरणादायक राष्ट्रीय आयोजन
Women Empowerment: 31 जुलाई 2025 को डॉ.आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में 'नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत: विकसित भारत की ओर' थीम पर आधारित एक प्रेरणादायक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन नारी सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए भारत के विकास के लिए महिलाओं की भूमिका को केंद्र में लाया.
Women Empowerment: नई दिल्ली में 31 जुलाई 2025 को डॉ.आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में 'नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत: विकसित भारत की ओर' थीम पर आधारित एक प्रेरणादायक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह भव्य समारोह सांसद श्री लुंबराम चौधरी (जालोर-सिरोही, राजस्थान) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ और देश भर से हजारों लोगों की भागीदारी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. यह आयोजन नारी सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए भारत के विकास के लिए महिलाओं की भूमिका को केंद्र में लाया.
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद श्रीमती बिजुली कलिता मेधी (गुवाहाटी, असम), सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े (छत्तीसगढ़), और सांसद श्री लुंबराम चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. समापन सत्र में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बामनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'जब तक समाज की आधी आबादी को समान अवसर नहीं मिलेंगे, कोई भी राष्ट्र पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो सकता.' उनके शब्दों ने उपस्थित जनसमूह में नारी सशक्तिकरण के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया.
नारी सशक्तिकरण से सशक्त भारत
यह आयोजन प्रेरणा, ज्ञान और उत्साह का संगम था. देश भर से विद्यार्थी, युवा पेशेवर, शिक्षक, महिला वैज्ञानिक, चिकित्सक, स्टार्टअप प्रतिनिधि, गृहिणियां, और समाजसेवी इसमें शामिल हुए. संगोष्ठी में जीवन बदलने वाली कहानियां साझा की गईं, जिन्होंने दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोरा. प्रदर्शनी स्टॉल्स पर तकनीकी नवाचार, सामाजिक पहल, और सरकारी योजनाओं की प्रगति को देखकर उपस्थित लोग गर्व और जागरूकता से भर उठे.
यह आयोजन केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को समझने का एक मंच बन गया. आयोजकों ने सभी से आग्रह किया कि वे इस सशक्तिकरण के संदेश को अपने परिवार, मित्रों, और समुदाय तक पहुंचाएं. यह एक अनुभव था, जिसे हर भारतीय को अपनाने और फैलाने की जरूरत है.
महिलाओं की भूमिका
कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, चिकित्सा नवाचार, खनिज, और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में प्रमुखता से दर्शाया गया. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), और तमिलनाडु बागवानी विकास एजेंसी (TANHODA) जैसे संस्थानों ने अपने क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और नवाचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया.
इस राष्ट्रीय पहल को Firefox (गोल्ड स्पॉन्सर), GAIL (India) Ltd., श्रीलालमहल ग्रुप, और TANHODA (सिल्वर स्पॉन्सर), साथ ही NEEPCO, पावर ग्रिड, LIC, टी बोर्ड इंडिया, सरताज जन सेवा, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, और HPCL (लोगो स्पॉन्सर) का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. इनके योगदान ने आयोजन को और भव्य बनाया.
और पढ़ें
- Donald Trump Tariff Dispute: क्या कानून से ऊपर हैं ट्रंप? अमेरिका में मचा घमासान, टैरिफ पावर पर आज आ सकता कोर्ट का फैसला
- Golmaal 5: 'गोलमाल 5' से फिर मिलेगा हंसी का डोज, 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज होते ही अजय देवगन ने फैंस को दिया सरप्राइज!
- 240 किलो चांदी, 1 किलो सोना, 28 करोड़ कैश... सांवलिया सेठ मंदिर में टूटा दान का रिकॉर्ड