menu-icon
India Daily

Golmaal 5: 'गोलमाल 5' से फिर मिलेगा हंसी का डोज, 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज होते ही अजय देवगन ने फैंस को दिया सरप्राइज!

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आज 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और दर्शक भी इसकी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी मजेदार चीज है, जहां गोलमाल फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के लिए एक खास सरप्राइज छिपा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Golmaal 5
Courtesy: social media

Golmaal 5: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आज 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और दर्शक भी इसकी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी मजेदार चीज है, जहां गोलमाल फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के लिए एक खास सरप्राइज छिपा है.

'गोलमाल 5' से फिर मिलेगा हंसी का डोज

'सन ऑफ सरदार 2' के क्लाइमेक्स में मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी एक मजेदार कैमियो में नजर आते हैं. इस सीन में अजय देवगन और रोहित शेट्टी के बीच हल्की-फुल्की बातचीत होती है, जहां अजय पूछते हैं कि रोहित यहां क्या कर रहे हैं. जवाब में रोहित मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं." यह सुनते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ जाती है, क्योंकि यह गोलमाल सीरीज की पांचवीं फिल्म की आधिकारिक घोषणा है.

गोलमाल फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरीज में से एक है, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे शामिल रहे हैं. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'गोलमाल 3' और 'गोलमाल अगेन' जैसी हिट फिल्में दी हैं. अब 'गोलमाल 5' के साथ यह जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है.

2026 में शुरू हो सकती है 'गोलमाल 5' की शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गोलमाल 5' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और यह फिल्म 2026 में शुरू हो सकती है, जिसकी रिलीज 2027 में संभावित है. इस फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट के साथ कुछ नए चेहरों के शामिल होने की भी उम्मीद है. रोहित शेट्टी ने पहले ही कहा है कि वह 'सन ऑफ सरदार 2' के बाद 'गोलमाल 5' पर ध्यान देंगे, ताकि दर्शकों को फिर से हंसी का डोज मिले. 'सन ऑफ सरदार 2' में यह सरप्राइज न केवल फिल्म का मजा दोगुना करता है, बल्कि गोलमाल प्रशंसकों के लिए एक बड़ा तोहफा है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि 'गोलमाल 5' में कौन-कौन से सितारे होंगे और यह फिल्म कितना हंगामा मचाएगी.

सम्बंधित खबर


Icon News Hub