Delhi Monsoon: दिल्ली में सुबह-सुबह की बारिश ने दिन बना दिया है. आज सावन महीने की शिवरात्रि भी है तो कई लोग उपवास पर भी रहेंगे. ऐसे में बदले मौसम ने मिजाज बना दिया है और चिपचिपी गर्मी से राहत भी दिलाई है. लेकिन जिन्हें काम से बाहर जाना है उनके लिए ये आफत से कम नहीं है. खबर एजेंसी ANI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. दिल्ली-एनसीआर में जुलाई का महीना इस बार राहत और ठंडक लेकर आया है.
जहां एक ओर लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश ने मौसम को बेहद सुहावना बना दिया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 6 दिनों तक दिल्ली में मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. बुधवार को राजधानी में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान भी गिरकर अधिकतम 31 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
22 से 24 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी. हालांकि 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच बारिश तेज़ हो सकती है और मौसम और भी अधिक ठंडा तथा नमीभरा हो सकता है.
बारिश ने सिर्फ गर्मी से राहत नहीं दी, बल्कि दिल्ली की हवा को भी साफ़ कर दिया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 88 दर्ज किया गया, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बहुत खराब
401–500: गंभीर
अगर आप बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो छाता साथ रखें. आने वाले दिनों में बारिश के चलते फिसलन, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि राहत की बात ये है कि उमस और प्रदूषण से कुछ दिन राहत मिलने वाली है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of national capital.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
(Visuals from outside Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/oC8RHM41vu